उत्तराखण्ड
उत्तराखण्ड के राजकीय जिला चिकित्सालयों में ट्रॉमा देखभाल को बढ़ाना’’ विषय पर, AIIMS, ऋषिकेश के सहयोग से श्रीनगर और हल्द्वानी बेस चिकित्सालयों में किए गए शोध से कराया अवगत ,,
देहरादून ‘वन यूनिवर्सिटी-वन रिसर्च’ कार्यक्रम के तहत आज हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ‘‘उत्तराखण्ड के राजकीय जिला चिकित्सालयों में ट्रॉमा देखभाल को बढ़ाना’’ विषय पर, AIIMS, ऋषिकेश के सहयोग से श्रीनगर और हल्द्वानी बेस चिकित्सालयों में किए गए शोध से अवगत कराया गया।
शोध में विश्वविद्यालय द्वारा चिकित्सालयों की आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करने, गंभीर रोगियों के प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने व चिकित्सा कर्मचारियों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने तथा बड़ी आपदाओं या दुर्घटनाओं के दौरान प्रभावी प्रबंधन के लिए समर्पित ट्रॉमा टीमों के गठन हेतु दिए गए सुझाव महत्वपूर्ण हैं। इस शोध कार्य के अंतिम निष्कर्षों के आधार पर उत्तराखंड सरकार और भारत सरकार को संबंधित क्षेत्र में सुझाव भी दिए जाएंगे।