उत्तराखण्ड
स्प्रिंग एण्ड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (SARRA) की बैठक,
पिथौरागढ़ , डी०पी०आर० निर्माण का कार्य समस्त सम्बन्धित विभाग द्वारा आपसी समांजस्य स्थापित कर पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धती को अपनाकर किया जाय। जिलाधिकारी।
SARRA परियोजना अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के सूख रहें जल स्रोतों एवं वर्षा आधारित सहायक नदियों/धाराओं के उपचार हेतु क्रेन्द्राभिसरण के माध्यम से 50 प्रतिशत विभागीय अंश व 50 प्रतिशत SARRA अंश के आधार पर प्राथमिकी निर्धारण कर सूख रहें जल स्रोतों / वर्षा आधारित सहायक नदियों / धाराओं के डी०पी०आर० निर्माण हेतु जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें जिला स्तरीय कार्यकारणी समिति सारा के सदस्य उपस्थित रहें।
बैठक में नोडल अधिकारी/उप निदेशक, SARRA., जलागम प्रबन्धन प्रभाग, पिथौरागढ़ द्वारा वन विभाग, लघु सिंचाई व विकासखण्ड गंगोलीहाट से प्राप्त प्रस्तावों को डी०पी०आर० निर्माण हेतु बैठक में प्रस्तुत किया गया, उक्त प्रस्तावों को अध्यक्ष / जिलाधिकारी व जिला कार्यकारणी समिति SARRA के सदस्यों द्वारा जांच के उपरान्त डी०पी०आर० निर्माण हेतु अनुमोदित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि डी०पी०आर० निर्माण का कार्य समस्त सम्बन्धित विभाग द्वारा आपसी समांजस्य स्थापित कर पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धती को अपनाकर किया जाय, जिससे कि भविष्य में जल स्रोतों/वर्षा अधारित सहायक नदियों के जल श्राव में सार्थक परिवर्तन प्रदर्शित हो सके।
बैठक में एसडीओ वन विभाग आशीर्वाद कटियार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,परियोजना निदेशक जलागम परियोजना अजय कुमार, डीपीओ नमामि गंगे ज्योत्सना जोशी,जल निगम, सिंचाई, लघु सिंचाई के अधिकारी आदि उपस्थित थे।