उत्तराखण्ड
स्पीड रडार गन से होंगे अब चालान , आरटीओ नंद किशोर
हल्द्वानी स्पीड गन रडार।कैमरे से होगा चालान, आरटीओ (प्रर्वतन) नंदकिशोर ने बताया कि ओवर स्पीड वाहनों को अब स्पीड रडार iगन कैमरे से वाहनों का चालान किया जाएगा , पहले ये वाहन इंस्पेक्टर में लगे कमरे से चालान किया जाता था ,, अक्सर: वाहन स्वामी खाली रोड देख कर अपने वाहनों को ओवर स्पीड से चलाते हैं जिससे कई बार इस ओवर स्पीड से दुर्घटना की संभाना रहती हैं , स्पीड रडार गन। कैमरा जो 200 मीटर से वाहन की स्पीड को कैप्चर कर लेगा , आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने वाहन चालकों एवम वाहन स्वामियों से अपील की है ओवर स्पीड वाहन न चलाए,,अन्यथा चालान के माध्यम से भुगतना पड़ सकता है जुर्माना, अपने को वाहन को नियम अनुसार ही लिमिट स्पीड में ही चलाए,