Connect with us

उत्तराखण्ड

स्पेशल टास्क फोर्स को मिली सफलता 35,लाख रूपये की हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार।

पवनीत सिंह बिंद्रा

देहरादून ,पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, , के निर्देशन पर STF की  एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार ।। जनपद उधम सिंह नगर के  थाना खटीमा  क्षेत्र से करीब 35 लाख रूपये की हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार।
STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स, कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर, उत्तराण्ड द्वारा थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये STF ( एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
         उपरोक्त  आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व सीओ श्री आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में कल देर शाम को उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना खटीमा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए पहनिया चौराहे के पास से एक हेरोइन तस्कर को मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से कुल 118 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई ।
 अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन ननकमत्ता से लेकर आया है जिसको बनबसा, टनकपुर छेत्र में छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था।
  STF टीम  द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

अभियुक्त –
1- सोनू राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी गुरुखेड़ा, झनकट, थाना खटीमा उम्र 24 वर्ष।

बरामदगी
1- 118 ग्राम अवैध हेरोइन
2- मोएरसाइकिल CD 110   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत भुल्लर द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
STF  एंटी नार्कोटिक्स टीम –

  1. निरीक्षक पावन स्वरुप
  2. SI विपिन चंद्र जोशी
  3. SI विनोद चंद्र जोशी
  4. ASI जगवीर शरण
  5. HC मनमोहन सिंह
  6. आरक्षी वीरेंद्र चौहान
  7. आरक्षी इसरार अहमद
  8. आरक्षी मोहित जोशी

थाना खटीमा पुलिस टीम
1- SI विजय बोरा
2- देवेन्द्र सिंह सिरोला

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page