उत्तराखण्ड
हैल्द्वानी वॉकअवे मॉल में ‘डीएफओ डायरी: फॉरेस्ट वॉरियर्स’ का विशेष स्कूल शो,
हल्द्वानी,,,टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने फिल्म को दी शानदार सराहनाहैल्द्वानी। वॉकअवे मॉल में सोमवार को पर्यावरण-आधारित फीचर फिल्म ‘डीएफओ डायरी: फॉरेस्ट वॉरियर्स’ का विशेष स्कूल शो आयोजित किया गया। इस अवसर पर टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।फिल्म प्रदर्शन के बाद बच्चों और शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजक नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वनकर्मियों के संघर्ष को गहराई से दर्शाने वाली है। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार जंगल की आग से लड़ाई और वन विभाग के कर्मियों के साहस व समर्पण को इतने निकट से महसूस किया।शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘डीएफओ डायरी: फॉरेस्ट वॉरियर्स’ जैसी फिल्में विद्यार्थियों को प्रेरित करती हैं और उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करती हैं।उत्तराखंड के रमणीय जंगलों में फिल्माई गई यह एपिसोडिक फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और एक वन अधिकारी की डायरी से प्रेरित है। इसमें वनकर्मियों के त्याग, संघर्ष और वीरता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।फिल्म के संगीत में स्वर पद्मश्री कैलाश खेर और बीजू लाल (IFS) ने दिए हैं। “राही ओ राही” और “भागीरथो पुनः उठो” जैसे गीत दर्शकों की भावनाओं को गहराई से छूते हैं।फिलहाल यह फिल्म वॉकअवे मॉल, हैल्द्वानी में विशेष शो के रूप में प्रदर्शित की जा रही है। आगामी 31 अक्टूबर से इसे देशभर के सिनेमाघरों में पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज़ किया जाएगा।‘डीएफओ डायरी: फॉरेस्ट वॉरियर्स’ केवल एक फिल्म नहीं बल्कि एक पर्यावरणीय आंदोलन है, जो प्रत्येक दर्शक को प्रेरित करता है कि वे भी प्रकृति के सच्चे रक्षक बनें।
















 




 
					
 
					
 
					
 
																							

 
						 
						 
						 
						 
						 
						