उत्तराखण्ड
चार साहिबजादाओ की याद पर शहीदी दिवस पर दिवान सजाया गया,जिसमे छोटे बच्चों द्वारा कीर्तन गायन किया गया,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेस कोर्स, श्री गुरु हरकृष्ण सहिब कीर्तन एकेडमी, सुखमनी सहिब सेवा सोसाइटी द्वारा दशम गुरु गोबिंद सिंह जी के सहिब जादौ के शहीदी पर्व पर विशेष दीवान लगा कर बच्चों को गुरु इतिहास से प्रेरित करने के साथ साथ सम्मानित भी किया गया गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेस कोर्स में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक विशेष दीवान लगाया गया, जिसमें गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेस कोर्स, श्री हर कृष्ण सहिब कीर्तन एकेडमी, श्री सुखमनी सहिब सेवा सोसाइटी के सॉयुक्त प्रयास से इस विशेष दीवान में छोटे छोटे बच्चों ने गुरु इतिहास, सहिब जादौ की शआदत के इतिहास के साथ साथ आपनी आपनी वीर रस की कविताओं को सुनाया गया सभी बच्चे सिख वेश भूषा में सज धज कर आये और आपनी आपनी बारी आने पर आपनी रचनाओं का प्रस्तुति करण किया, कलगी धर तेरे गुणा दी, में की गल आँख सुनावा, देश कौम दी रखवाली लई आपना सर बंश बार गया वहीँ चिड़िया तो बाज लड़ा कर, सवा लाख से इक लड़ा कर, अमृत की दात बक्श कर, गिदरा नू शेर बना गया, इक नवा इतिहास सिरज दिता, देश कौम दी राखी लई आपना सब कुछ वार दिता
इस अवसर पर गुरुद्वारा गोबिंद नगर रेस कोर्स, श्री हरकृष्ण सहिब कीर्तन एकेडमी, श्री सुख मनी सहिब सोसाइटी द्वारा बच्चों को सम्मानित कर उन्हें गुरु इतिहास से जोड़ने के लिये आगे भी कार्यक्रम होते रहेंगे इस अवसर पर बलबीर सिंह साहनी, हरविंदर सिंह माँगा, दमन प्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, मनमीत सिंह, सुखचैन सिंह आदि उपस्थित थे