उत्तराखण्ड
एसपी सिटी हल्द्वानी ने किया काठगोदाम थाने का वार्षिक निरीक्षण
आपदा उपकरणों एवं शस्त्रों का बारीकी से निरीक्षण के साथ कर्मचारियों कों प्रो एक्टिव पुलिसिंग के दिए सख्त निर्देश
हलद्वानी एसपी सिटी हरबंस सिंह द्वारा थाना काठगोदाम का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा एसपी महोदय को सलामी देकर उनका अभिवादन किया गया बेहतरीन सलामी देने पर सलामी गार्द को रिवार्ड दिया गया।। वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना काठगोदाम की साफ-सफाई, महत्वपूर्ण अभिलेखों का रख-रखाव शस्त्रों के रख-रखाव के संबंध में पुलिस कर्मियों से जानकारी प्राप्त की गई। एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा बारी-बारी से थाने में नियुक्त कर्मचारियों से अस्लाह की जानकारी एवं शस्त्राभ्यास भी कराया गया। शस्त्राभ्यास का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने व शस्त्रों का अच्छा ज्ञान होने पर कॉन्स्टेबल श्याम सिंह राणा को नगद रिवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही कर्मचारियों द्वारा बीएलपी फायर करके दिखाया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार आवश्यकता पड़ने पर बीएलपी का प्रयोग किया जाना चाहिए। इस दौरान थाने के पास बने सरकारी आवासों का भी निरीक्षण किया गया तथा सभी को सरकारी आवासों के आस-पास व बाहर साफ-सफाई करने एवं जिन आवासों में किसी प्रकार की कमियां पाई गई है उनका तत्काल निराकरण करने हेतु संबंधित से वार्ता करने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।।थाने के मालखाने का निरीक्षण के दौरान सभी माल सही पाए गए एवं मालखाने की साफ-सफाई भी अच्छी पाई गई तथा मालों का रखरखाव अच्छा पाया गया। मालखाने के अच्छे रखरखाव हेतु एचएम कैलाश चंद्र भट्ट को भी नगद रिवर्ल्ड से सम्मानित किया गया थाने में उपलब्ध सभी आपदा उपकरणों को बारीकी से चेक करने पर सभी उपकरण सही एवं चालू हालत में पाए गए। एसपी सिटी द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि आपदा के समय आपदा उपकरणों को उपयोग में लाया जाए।। थानों में जिन अभिलेखों में रजिस्टर अब तक अंकन नहीं किया गया था उस हेतु हेड मोहररिर को तत्काल सभी अभिलेखों को अध्यावधिक किए जाने हेतु निर्देशित किया। रजिस्टर नंबर 8 को चेक किया गया तो उसमें सजायाफ्ता का विवरण पूर्ण नहीं होने पर हेड मोहरिर को निर्देशित किया कि अग्रिम तीन दिवस के अंदर सजायाफ्ता का विवरण रजिस्टर में अंकित करें। सीसीटीएनएस एवं डाक कार्यालय का कार्य उच्च कोटि का पाया गया सीसीटीएनएस एवं डाक कार्यालय में नियुक्त कांस्टेबल एवं महिला कांस्टेबल को नगद रिवार्ड से सम्मानित किया गया। थाने के ऑनलाइन पोर्टलों में प्राप्त होने वाले सभी शिकायतों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।।शस्त्र रजिस्टर में शस्त्र लाइसेंस धारकों का विवरण अंकित नहीं है जिस पर विवरण अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया उक्त वार्षिक निरीक्षण के दौरान श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम, श्री उपनिरीक्षक श्री फिरोज खान आलम सहित अन्य समस्त पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।