उत्तराखण्ड
हल्द्वानी शहर में ईद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसपी सिटी हल्द्वानी ने किया पीस कमेटी की बैठक का आयोजन
हल्द्वानी शहर में ईद पर्व को सकुशल संपन्न करने के लिए, आज, हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में आगामी बकरा ईद के दृष्टिगत शहर हल्द्वानी क्षेत्र की जनता के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसडीएम हल्द्वानी पंकज उपाध्याय, श्रीमती ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी एवं भूपेंद्र सिंह धौनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भी उपस्थित रहे। गोष्ठी में हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम व बनभूलपुरा क्षेत्रों से आए पीस कमिटी के सदस्यों और संभ्रांत व्यक्तियों की समस्याएं जानी गईं और समाधान करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।गोष्ठी में मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा बकरा ईद पर्व के दौरान पानी एवं बिजली की समस्याओं के संबंध में भी अवगत कराया गया। जिनका समाधान करने हेतु सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तथा एसडीएम हल्द्वानी द्वारा सबंधित विभागो के प्राधिकारियों को निर्देशित किया गया। पुलिस व प्रशासन द्वारा जनता से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ उक्त पर्व को मनाए जाने की अपील की गई है। त्योहार में स्थानीय प्रतिनिधियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया। सभी से यातायात नियमों का पालन करने विशेषकर युवाओं को हेलमेट का प्रयोग करने तथा तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की गई। साथ ही नाबालिकों को वाहन न देने को कहा गया।।सभी धर्मो के प्रतिनिधियों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई। जिन अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है उनकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाय और न ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हों। अन्यथा नैनीताल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उपरोक्त गोष्ठियों में हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, नीरज भाकुनी, एसओ बनभूलपुरा, रमेश बोहरा, एसओ मुखानी, उ0नि0 श्महेंद्र राज सिंह प्रभारी थाना काठगोदाम उ0नि0 फिरोज आलम चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम समेत संबंधित क्षेत्रों के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और सदस्य, संभ्रांत व्यक्ति, पार्षद, मौलवी, गुरुद्वारों के प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।