Connect with us

उत्तराखण्ड

देश के विकास एवं सुरक्षा में सैनिकों का अहम योगदान रहा है। अजय भट्ट

हल्द्वानी – केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली एवं राज्य
सैनिक बोर्ड सैनिक कल्याण विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से भूमिया बैंकट हॉल , कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वतन्त्रा की 75 वी वर्षगांठ के परिपेक्ष मे पहली बार (आउटरीच) कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय राज्य रक्षा एवं पर्यटन मंत्री श्री अजय भट्ट, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, मेजर जनरल इन्द्रजीत सिह सेनि. एवं कमोडोर एचपी सिह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
अपने सम्बोधन में पूर्व सैनिकोें, वीरांगनाओं, शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों को नमन करते हुये कहा कि देश के विकास एवं सुरक्षा में सैनिकों का अहम योगदान है। उन्होने कहा भारत सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनायें चलाई जा रही है। उन्होने कहा सरकार द्वारा विभिन्न युद्वों व सीमान्त झड़पों तथा आन्तरिक सुरक्षा मे शहीद हुये सैनिकों व अर्द्ध सैनिकों की विधवाओं एव उनके आश्रितों को एकमुश्त दस लाख का अनुदान दिया जा रहा है तथा युद्व मे शहीद सैनिकों की विधवाओं और युद्व मे अपंगता के कारण सेवामुक्त हुए सैनिकों के आवास सहायता अनुदान दो लाख रूपये दिया जा रहा है। उन्होने कहा सैनिकों को सम्पत्ति क्रय करने पर स्टैम्प ड्यूटी मे 25 प्रतिशत छूट दी है इसके साथ ही सैनिकों के आश्रितों हेतु इंजीनियरिंग पीएचडी एवं मेडिकल मे अध्ययनरत छात्रों को 12 हजार, 15 हजार एवं 10 हजार की छात्रवृत्ति दी जा रही है। उन्होने कहा सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों की विधवाओं की पुत्रियों एवं पूर्व सैनिकों की अनाथ पुत्रियों की शादी हेतु एक लाख का अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड के समस्त 95 ब्लाकों में पूर्व सैनिक ब्लॉक प्रतिनिधियों की नियुक्ति है जिन्हें प्रतिमाह आठ हजार का मानदेय दिया जा रहा हैै।
श्री भट्ट ने कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दिन-रात प्रगति की राह पर कार्य कर रहा है। उन्होने कहा कश्मीर मे 370 धारा हटाने से आज कश्मीर के हालात सामान्य है और आज का कश्मीर प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होने कहा पहले कश्मीर मे सैनिकांे का विरोध होता था लेकिन आज का कश्मीर सैनिकों का सम्मान व स्वागत करता हैै। उन्होेने कहा भारत देश सभी भारतीयों का है हम सभी का दायित्व है कि हम इसकी सुरक्षा में कोई आंच नही आने देंगे। उन्होने कहा प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना की धनराशि को भी बढा दिया है। उन्होने कहा आउटरिच कार्यक्रम मे प्रथम बार हल्द्वानी से प्रारम्भ किया है इसी प्रकार प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा ताकि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये देहरादून, रायवाला एवं पौढी गढवाल ईसीएचएस पॉलिक्लिनिक भवनों का शिलान्यास किया।
समारोह मे मंत्री श्री भटट द्वारा भूतपूर्व सैनिक श्री राजेन्द्र गिरी, श्री किशन सिह, श्री सुरेश चन्द्रा, श्री हेमचन्द्र पाण्डे को सेवा मेडल देकर सम्मानित किया इसके साथ ही 64 लोगों को ईसीएचएस कार्ड दिये गये। समारोह मे 20 पूर्व सैनिकों को जॉब कार्ड भी दिये गये। इसके साथ ही भूतपूर्व सैनिक रेवाधार पंत को 48 हजार, भूतपूर्व सेैनिक रणजीत सिह को 50 का पुत्री अनुदान दिया गया। राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड योजना के अन्तर्गत अनामिका सिह, अनिता पंचोली, सावित्री पाण्डे, त्रिलोचन पाण्डे को एक-एक लाख के चैक वितरित किये गये। श्री भटट ने कहा जमरानी बांध एवं रामगढ मे केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिल चुकी है शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अग्निपथ योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के अन्तर्गत उत्तराखण्ड की बालिकाओं द्वारा भर्ती हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया मंे बढचढ कर हिस्सा लिया है आगामी माह में उत्तराखण्ड की बालिकाओं को अग्निवीर बनने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर सैनिकों के कल्याण हेतु पेंशन, ईसीएचएस, यूपीएनएल, सैनिक कल्याण के द्वारा स्टॉल भी लगाये गये।
कार्यक्रम को मेयर डा0 जोगन्दर पाल सिह रौेतेला,विधायक सरिता आर्या, मेजर जनरल इन्द्रजीत सिह, निदेशक सैनिक कल्याण कर्नल सेनि बीएस रावत द्वारा सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गजराज बिष्ट, प्रमोद बोरा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, कुन्दन चिलवाल के साथ ही पूर्व सैनिक बिग्रेडियर एलके भारद्वाज, कर्नल काण्डपाल, स्टेशन कमान्डर बिग्रेडियर धीरेन्द्र जोशी, महानिदेशक पुर्नवास मेजर जनरल शरद कपूर, मेजर बीएस रौतेला, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सेनि जीएस बिष्ट करते हुये पूर्व सैनिकों की स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page