Connect with us

उत्तराखण्ड

विद्युत विभाग की लापरवाई से बड़ी घटना का इंजतार,,हेमंत गोनिया,,

हलद्वानी ,,विद्युत विभाग की लापरवाई से कोई भी घटना घटित हो सकती है,,ऐसे हम बात करेंगे हलद्वानी शहर में ऐसे कई ट्रांसफर लगे हुए जोकि नंगी तारो से दिखाई दे रहे हैं इसमें कई जानवर को करंट लग चुका है लेकिन विद्युत विभाग की अनदेखी का सारा नजारा देखने को मिलता है ऐसा लगता है विद्युत विभाग की बड़ी अनहोनी का इंजतार कर रहा है,, इस दौरान जगदंबा नगर ट्रांसफार्मर से खतरा आज दिनांक 23.7.24 को समाजसेवी हेमंत गोनिया विपिन चंद्र पांडे अमित राणा प्रेमा राणा हरि सुरेंद्र बिष्ट प्रशांत बिष्ट सरिता बिष्ट कविता बिष्ट गीता बिष्ट मनोज कुमार हिमांशु उप्रेती आनंद जोशी खेमचंद रमेश पंत इंजीनियर दिनेश सिंह अजय गुप्ता ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी नैनीताल को दिया शिकायती पत्र जगदंबा नगर स्थित ट्यूबवैल, पर संसफार्मर के पास दो दो दो ट्रांसफार्मर लगे है जिनकी तारे प्लास्टिक पाइप से कवर थी पर प्लास्टिक पाईप गल गयी है तार पूरी तरह नंगी हैं। वहाँ पर शिव मन्दिर भी है आजकल सावन मास मास होने से काफी भीड़ हो रही है भगर वहाँ पर कभी भी सौर सर्किट होने का भय है। कभी भी जानमाण का खतरा हो सकता है बरसात के समय को देखते हुए इसे जल्दी से जल्दी सही करने की कृष्ण की जाय जिससे स्थानीय लोगों को मुसीबत से दूर होना पड़े यही जनता की मांग है क्या विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है इस मामले को हेमंत गोनिया द्वारा स्थानीय विधायक श्रीमान सुमित हृदेश जी नैनीताल सांसद श्रीमान अजय भट्ट जी तक भी पहुंचा दिया गया उन्होंने अधिकारियों को आदेश कर दिए है अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी श्रीमान प्रदीप बिष्ट जी 9412093217 हेमन्त सिंह गाँनिया 9897213226

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page