Connect with us

उत्तराखण्ड

सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने जनसुविधाओं के लिए अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह के पास ज्ञापन सौप कर रखी जनहित के लिए माँग,,,,

चंदन सिंह कुल्याल। भीमताल

भीमताल नगर क्षेत्र अंतर्गत बरसातों में शहर के लिए कोई आफत,तबाही एवं परेशानी न हो इसके लिए आशंका बने स्थलों, पहाड़ियों, गधेरो का मौके पर दौरा कर कार्यवाही एवं रोकथाम हेतु सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह के पास ज्ञापन सौप माँग रखी

पालिका अधिशासी अधिकारी उदय वीर ने मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजने एवं माँग से संबंधित विभागों को साथ लेकर स्थलीय निरीक्षण, कार्यवाही एवं उपचार का आश्वासन दिया
भीमताल जैसा कि अब मानसूनी बरसाती समय चल रहा है, पहाड़ से लेकर तराई तक कई जगह जल भराव, गधेरो का उफान, पहाड़ी से भूस्खलन, पत्थरों का गिरना, आदि की घटनाएँ शुरुआती दौर पर आ रही है एसे में नगर पालिका भीमताल अंतर्गत 9 वार्डों की सुरक्षा हेतु आशंका बने क्षेत्रों की मांगों को लेकर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने आज पालिका कार्यालय जाकर अधिशासी अधिकारी उदय वीर सिंह को ज्ञापन सौंपा साथ ही बृजवासी ने माँग करते हुए निर्माणाधीन सड़क जंगलिया गाँव पहाड़ी से लेकर वार्ड 3 नौल-बिजरौली क्षेत्र आईटीआई मार्ग नौकुचियाताल पर्यटन सड़क तक निरीक्षण विभागीय दौरे, कार्यवाही एवं रोकथाम, वार्ड 6 पूरी टीआरसी झील से जुड़ी पहाड़ी जून स्टेट क्षेत्र का दौरा, उचित कार्यवाही एवं रोकथाम, खुटानी नाले, स्टेडियम, बाई-पास, ब्लाक रोड कालोनी मार्केट का हेड से ट्रेल पूरा निरीक्षण, रोकथाम एवं कार्यवाही की माँग, वार्ड 2 करकोटक पहाड़ी से रामनिवास क्षेत्र निरीक्षण, रोकथाम एवं कार्यवाही की माँग रखी जिस पर अधिशासी अधिकारी उदय वीर ने पूरे मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौपने एवं संबंधित विभागों को लेकर स्थलीय निरीक्षण एवं सभी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page