कुमाऊँ
,जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने खटीमा भ्रमण के दौरान नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया
RS gill
Reporter
खटीमा ,जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने खटीमा भ्रमण के दौरान नागरिक चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पर्ची काउण्टर, ओपीडी, दवाई वितरण कक्ष, एक्स-रे रूम, पैथोलाॅजी कक्ष, आॅक्सीजन प्लांट, कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण करते हुए दवाई लेने हेतु लाईन में लगे मरीजों व तीमारदारों से व्यवस्थओं के बारे में जानकारी ली। उन्होने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि उपलब्ध दवाईयों की सूची चस्पा करें व बाहर से दवाईयां न लिखी जाये, मरीजों को दवाईयां चिकित्सालय से ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने पैथोलोजी लैब के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में होने वाले जांचो की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि चिकित्सालय में सभी प्रकार की जांच निःशुल्क किया जाये। उन्होने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये कि कार्यप्रणाली में सुधार लाये यदि किसी के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है तो सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में आने वाली गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच व देखभाल के लिये चिकित्सा अधीक्षक को कड़े निर्देश दिये। उन्होने आइसीयू वार्ड का बारिकी से निरीक्षण किया व चिकित्सक को आइसीयू वार्ड के शेष कार्य को शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि चिकित्सालय आने वाले प्रत्येक मरीज का विशेष रूप से ध्यान रखा जाय। उन्होने चिकित्सक से आवश्यक उपकरणों की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, चिकित्सा अधीक्षक सुषमा नेगी, तहसीलदार यूसुफ अली, डा0 वीपी सिंह आदि उपस्थित थे।