उत्तराखण्ड
इस जाम से कब निजात मिलेगी,,,साहब,,कोई तो बता दें,,नगर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन,,
हल्द्वानी,,मंगलपड़ाव में जाम ही जाम , जिसमें आटो की इन्ट्री न होते हुए भी पुलिस प्रशासन की निगरानी में बेधड़क चल रहे है, ऐसे में महिलाओ के साथ छेड़ छाड़ एवम जेब कतरे भी सक्रिय हो जाते है, कई लोगों को घर जाकर पता चलता है कि उनकी जेब कट गई है जैसे जैसे त्योहार आयेगे उसमें परेशनियो का सामना करना करना पड़ता है लेकिन सच तो यही है जब घटना घटित होती है तब पुलिस प्रशासन की नीद खुलती है एक आम परिवार को किस तरह से इनकी छीटा कसी की जाती है जिसका उल्लेख नहीं किया जा सकता है लेकिन संस्कार को भी देखना है ठेले वाले किस तरह से आवाज देते हैं कि उसका बयान नहीं कर सकते है ये फोटो और खबर एक मित्र द्वारा भेजी गई है उन्होंने कहा कि इस तरह परिवार के साथ बाजार में आना बहुत मुश्किल है,,इस भीड़ में किस तरह हमारी और आपकी माता बहन कैसे बाजार आ सकती है,,इस पर नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन को इस करवाई करनी चाहिए,,,