उत्तराखण्ड
लम्बे समय से सितारगंज समुदायक स्वास्थ केंद्र में अल्ट्रा साउंड मशीन नही लग पाई है,
RS GILL journalist
सितारगंज में काफ़ी लंबे समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए पुर्व मुख्यमंत्री द्वारा अल्ट्रा साउंड मशीन के लिए पत्र लिखा था लेकीन आज तक समुदायक केन्द्र में अल्ट्रा साउंड मशीन नही लग पाई जिसको उल्लेख। पत्रांक में जिक्र किया है जिलाधिकारी /जिला विकास अधिकारी ऊधमसिंहनगर। पत्रांक 1530 /जी0 सी0/जनता दरबार/2012_13 दिनांक 01नवंबर 2012 द्वारा दिनांक 25,10,2012 को सितारगंज, के पत्रांक संख्या 323 दिनांक 25,10,2012 को एवं मुख्यमंत्री जी के पृष्ठांकन संख्या 56/ए, दिनांक 25,10_2012के संदर्भ में डाक्टर एस,एस दुग्त्याल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंहनगर। द्वारा जांच की गई जांच अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज में जनहित को देखते हुए केंद्र में अल्टासाउंड कि मशीन उपलब्ध नहीं है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज मे अल्ट्रासाउंड मशीन की स्थापित किए जाना आवश्यक है।2012 से अबतक वर्तमान में अल्ट्रासाउंड मशीन कि स्थापित नहीं कि गई है ।अता जनहित में और मरीजों बड़े हुई संख्या को दृष्टिगति से अल्ट्रा साउंड मशीन कि अति आवश्यकता है अता /मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी से अनुरोध है ।कई वर्षों से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने कि मांग कि जा रही है। कि केंद्र मे अति शीघ्रता पूर्वक अल्ट्रा साउंड मशीन लगवाने स्थापित करना चाहिए।।अब नया भवन सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो चुका है। रोगी जनता हेतु अब तक कोई अल्टासाउंड मशीन का कोई सुविधा नही थी।वर्तमान मे अल्टासाउंड मशीन को उपलब्ध करा कर स्थापित करना बहुत अनिवार्य है।