उत्तराखण्ड
सिख यूथ फैडरेशन का हुआ गठन ,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी, यूथ सिख फैडरेशन का हुआ गठन जिसमे आज गुरुद्वारा गुरु नानक पूरा के मीटिंग हाल बुलाई गई जिसमे कई सिख नव युवकों ने इस मीटिंग में भाग लिया, सर्व प्रथम संस्था के गठन के लिए गुरुप्रीत सिंह प्रिंस द्वारा गुरु के जयकारे ले साथ मीटिंग की शुरुआत की गई तथा गुरु तेग बहादुर स्कूल एवम खालसा नेशनल गर्ल्स स्कूल के प्रकरण को लेकर, चर्चा हुई। मीटिंग में सबसे पहले संस्था के दो स्कूल को लेकर नव युवकों की सहमति ली गई तथा स्कूल की संस्था को अपने हाथ में लेने का निर्णय लिया गया जिसमे कहा गया हम अपने बड़े बुजर्गो को साथ लेकर संस्था को लेकर एक नई शुरुवात की जाएगी जिसमे कोई भी संस्था का मुख्या बन सकता है,एवम बारी बारी से सबने अपने विचार रखे मामला न्यायालय में विचाराधीन होने से संस्था का मामला अधर में लटका हुआ है इसको लेकर एक सुझाव लिए गए और आगे इसको लेकर क्या हो सकता है कैसे इसका हल होगा इस पर विचार किया जाएगा इसको लेकर पुनः प्रयास किया जायेगे बहुत जल्दी ही अगली मीटिंग के लिए एक नई शुरुआत की जाएगी,,,और संस्था को सिख समाज द्वारा चलाने का प्रयास किया जायेगा,,,