Connect with us

उत्तराखण्ड

सिख समाज की संस्था लेकर आज चलाया हस्ताक्षर अभियान,,

हल्द्वानी,,आज श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं खालसा नेशनल गर्ल कॉलेज की संस्थाओं को लेकर आज सिख यूथ फैडरेशन द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ,तथा सिख समाज की संस्थाओं संचालन सिख समाज को सौंपा जाए गुरप्रीत सिंह प्रिंस द्वारा बताया गया कि पिछले 12सालों से संस्था का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है तथा इसका निर्णय भी आया लेकिन कुछ लोग माननीय न्यायालय को भी गुमराह कर रहे हैं पुनः न्यायालय में वाद दायर कर रहे हैं। जिससे संस्था का निर्णय नहीं आ पा रहा है और प्रशासन द्वारा संचालन किया जा रहा है,जगमीत सिंह आनंद मीती वीर जी,बलबीर सिंह मारवाह गुरप्रीत सिंह प्रिंस गगनदीप सिंह कोहली हरजीत सिंह सच्चर रंजीत सिंह नागपाल ,जसप्रीत सिंह तरणदीप सिंह बनप्रीत सिंह रणदीप सिंह,रमनदीप सिंह गुरदीप सिंह गुरमीत सिंह अवनीत सिंह परमजीत सिंह पम्मा निर्मलजीत सिंह आनंद अमनदीप सिंह कोहली मनप्रीत सिंह जिप्सी अरोड़ा अमनदीप कौर ,तेजिंदर कौर किरनप्रीत कौर वंशिका आनंद जसबीर कौर सुमनजीत कौर हरलीन कौर मनजीत कौर आदि हस्ताक्षर अभियान में उपस्थित थे,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page