उत्तराखण्ड
शुभ मंगलम सोशल एन्ड वेलफेयर सोसायटी मनाएगी हरेला पर्व,
हल्द्वानी ,,उत्तराखंड का लोक सांस्कृतिक पर्व हरेले पर सभी प्रदेशवासी अनेक कार्यक्रम करते आ रहें है, जैसे कि वृक्षरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि। इसी क्रम में शुभ मंगलम सोशल एन्ड वेलफे यर सोसायटी हल्द्वानी द्वारा एक कार्यक्रम मधुबन बैंकेट हॉल ब्रज लाल हॉस्पिटल के सामने नैनीताल रोड पर 25 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक अयोजित किया गया है। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के सयोंजक कौस्तुभानंद जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरेले पर्व की परंपरागत भावनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है। इसी के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के साथ विभिन्न कार्यक्षेत्र में लगे लोगों के साथ एकजुट होकर इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास का भाव देकर सभी के साथ मानना है। हमने शहर के सभी सामाजिक संगठन, सभी राजनीतिक संगठन, सभी व्यापार मंडल, सभी समूह के लोग विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने महानुभाव को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। सभी का एक दूसरे से परिचय हो के भाव को माध्यम बनते हुए हमने आम जन खास खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें सभी अतिथि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए रसीले आमों का भी आनंद ले सकें ऐसा स्वरूप हमने इसका कार्यक्रम का दिया हुआ है। कार्यक्रम बृहस्पतिवार को मधुबन बैंक्विट हॉल ब्रज लाल हॉस्पिटल के सामने नैनीताल रॉड में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया गया है हम आपके माध्यम से सभी सम्मानित शहर वासियों को आमंत्रण देते हैं। और इस कार्यक्रम हेतु आपके सहयोग की अपेक्षा करतें है। कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रमुख छोलिया नृत्य एवम प्रदेश की संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमो की पस्तुति आमंत्रित कलाकारों द्वारा दी जाएगी। प्रेस वार्ता में जितेन्द्र मेहता, रंजन बर्गली, भुबन भट्ट अमित, रत्नेश, अमित चौधरी, संदीप कु कसाल आदि उपस्थित थे।,