उत्तराखण्ड
पंचायती हनुमान मंदिर में वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर की गई श्रीमद् भागवत कथा,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून पंचायती हनुमान मंदिर संजय कॉलोनी में वार्षिक उत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूज्य आचार्य श्री गिरीशानंद सेमवाल जी ने द्वितीय दिवस की कथा में बताया कि आज राधा रानी की महत्वता की राधा अष्टमी का जो विलाप जो संघ और जन्म के बारे में पूर्ण विस्तार से जानकारी दी। वही दिनांक 12/9/24 को चौथा अध्याय का आयोजन किया गया जिसने भारी वर्षा में भी अधिक से अधिक लोग शामिल हुए। जिसमे लोगों को भक्तों की पूर्ण जानकारी दी गई। जिससे लोग बहुत हर्षोल्लासित हुए। इस अवसर पर मंदिर की अध्यक्ष इन्दू बाला ने बताया कि 5 दिन की कथा जिसमे भक्तों से अनुरोध किया कि आप अधिक से अधिक संख्या में अपने मित्र गणों को भगवान के आशीर्वाद के लिए लाए। और ये प्रेरणा दी कथा श्रवण करने में आज के मुख्य रूप से प्रिंस परम गोरी मनमोहन शर्मा उमाशंकर ललित शर्मा सुनीता अनीता गुड्डू पंडित मूर्ति देवी कांटा आहूजा राजपाल माया देवी राकेश प्रतिमा शशिकांत दुबे मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे। वही भगवत कथा का समापन 16/9/24 को होकर 17/9/24 को भंडारे के साथ किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचकर पुण्य के साथ आशीर्वाद प्राप्त करे।