उत्तराखण्ड
श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चखुवाला ने प्रबंधक कार्यकारिणी के 2020वर्ष के 420 डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो के लिए की कार्रवाई मांग,,,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून
देहरादून,,श्री गुरु नानक पब्लिक बालक इंटर कॉलेज चखुवाला ने प्रबंधक कार्यकारिणी के 2020वर्ष के 420 डिमांड ड्राफ्ट खोने वालो को कार्यवाही से बचाने वाले शिक्षा विभाग के दोषी अधिकारीयों पर ना केवल कार्यवाही अपितु उन पर fir दर्ज करने की माँग राष्ट्र वादी आर टी एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने की माँग
देहरादून. आज राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत ने चखुवाला कार्यलय में बैठक कर श्री गुरु नानक बालक इंटर कॉलेज चखुवाला द्वारा वर्ष 2000 में कार्यकारिणी चुनाव हेतु 501 व 5001 की राशि के डिमांड डरफ्ट लिये थे जिसमें से 420 डिमांड डरफ्ट दिनाँक 8/1/2021 को प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवा कर ठंडे बस्ते में डाल दिया और जिम्मेदार व जवाबदेह कर्मचारियों पर ना केवल पर्दा डाला जा रहा है और ना ही इन डिमांड डरफ्ट को खोने वालो पर fir प्रथम सूचना रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई गई वहीँ दिनाँक 14/5/2024 में जनहित में सूचनाएँ माँगने पर बाद में मिथ्या व भ्रामक सूचनाएँ दें कर गुमराह किया है राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ जनहित में सूचनाएँ माँगने पर खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर जिम्मेदार व जवाबदेही सुनिश्चित सूचनाएँ प्रदान करवाने के स्थान पर मात्र सूचना के अनुरोध कर्ता कुलदीप सिंह को उनके बैंक डरफ्ट की धन राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें केवल लीपा पोती है सूचना के अधिकार में केवल सूचनाएँ देय होती है ना की धन राशि और खंड शिक्षा अधिकारी जन हित की अनदेखी कर क्यों जिम्मेदार व जवाबदेह अधिकारीयों को आपना सरक्षण प्रदान कर रही है जो की बताता है कि पूरी दाल काली है राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन ना केवल दोषी अधिकारीयों अपितु उन्हें आपना वार दस्त प्रदान करने वालो पर कार्यवाही एवं fir प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की माँग करती है वहीँ खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर की भूमिका की जांच व उन पर भी fir प्रथम सूचना रिपोर्ट की माँग करती है राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहाँ ये अमानत में ख्यानत का मामला भी है इस मामले में मंगल वार को fir प्रथम सूचना रिपोर्ट कराई जाएंगी