उत्तराखण्ड
श्री आदर्श राम लीला कमेटी द्वारा लगतार 56 वर्षों से लोगों को भारत की सभ्यता व संस्कृति व धार्मिक सरोकारों से जोड़ा राजेंद्र सभरवाल,
कुलदीप सिंह ललकार देहरादून,
देहरादून. आज चखुवाला के श्री गुरु नानक पब्लिक इंटर कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रधान व मंत्री राजेंद्र सभरवाल द्वारा जानकारी देतें हुए कहाँ की पिछले लगातार 56वर्षों से लगातार श्री गुरु नानक स्कूल के प्रांगण में लगातार राम लीला का आयोजन किया जा रहा है उल्लेख नीय है की पूर्व में श्री स्वर्गीय संत राम शर्मा प्रधान संस्थापक द्वारा विशेष योगदान रहा है श्री राजेंद्र सभरवाल ने कार्यक्रम की जानकारी देतें हुए कहाँ की 10 मंचों में रामलीला आयोजित की जाएंगी कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनाँक 3/10/24को मुख्य अथिति श्री हीरा सिंह बिष्ट पूर्व मंत्री उत्तराखंड के द्वारा किया जायेगा प्रथम दिन श्रवण लीला, रावण अत्याचार की लीला का मंचन किया जायेगा इस अवसर पर निर्वार्तमान पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रियांशु शर्मा, राजेंद्र प्रसाद ममगाई, असरज अली, विजेंद्र प्रताप, रवि फुकेला, रिक्की सोनकर, सिखा शर्मा, राजकुमार शर्मा, रोहित कुकरेजा, करण गौड़, अजीम अली आदि मौजूद रहें