Connect with us

उत्तराखण्ड

शिव मंदिर राजपुरा से भगवान भोलेनाथ जी के जयकारों संग आज के जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ ।

59-विधानसभा हल्द्वानी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री सुमित हृदयेश ने आज वार्ड 12, वार्ड 13 और वार्ड 14 अंतर्गत राजपुरा, गोला गेट, 16 क्वाटर, नई बस्ती, जवाहर नगर, वारसी कॉलोनी, बकरा मार्केट, राजपुरा पड़ाव, जाम फैक्ट्री और बजरी कंपनी क्षेत्रों में घर-घर कांग्रेस अभियान के तहत व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।
शिव मंदिर राजपुरा से भगवान भोलेनाथ जी के जयकारों संग आज के जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ हुआ
डोर टू डोर जनसंपर्क के लिए जिस गली- मोहल्ले मे सुमित हृदयेश पहुँचे वहाँ के लोगो ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। किसी ने माला पहनाकर तो किसी ने सर पर हाथ रख विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया।
स्थानीय जनमानस द्वारा मिले अपार समर्थन प्यार और आशीर्वाद से सुमित हृदयेश कई बार भावुक भी हुये और अपनी माता स्व. डॉ इंदिरा हृदयेश जी को याद करते हुवे बोले कि जिस प्रकार माता जी हमेशा राजपुरा का ख्याल रखा मैं भी हमेशा उसी तरह पूरे राजपुरा का ख्याल रखूंगा।
जनसंपर्क कार्यक्रम छोटे छोटे भागों में अलग अलग क्षेत्रों से होते हुये राजपुरा धर्मकांटा चौराहा पर समाप्त हुवा।
पार्षद राधा आर्य, राजो टण्डन, जगदीश चंद, त्रिलोक बनोली, गोविन्द बिष्ट, शशि आर्य, विनोद कुमार, राहत मसीह, मलय बिष्ट, दिनेश चौहान, सूरज प्रकाश, अनिल कन्नौजिया, हेमन्त साहू, पंकज कश्यप, सलमान सिद्दीकी, जीत सिंह, संजय शेखर, तलत एहतेशाम, सचिन गुप्ता, रविंद कुमार, विपिन गुप्ता, रोहित प्रकाश आदि ने अलग अलग क्षेत्रो में जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page