उत्तराखण्ड
शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि में होंगे कई कार्यक्रम ली जाएगी शपथ,,
शहीद ए आजम भगत सिंह की पुण्यतिथि में दिनाँक 23/3/2024 को नशे को ना जिंदगी को हाँ व कन्या भूर्ण हत्या दहेज़ बाल विवाह और अन्य समाजिक कुरीतियों के खिलाफ संकल्प कर शपथ व लोक तंत्र में वोट की उपयोगिता की शपथ व संकल्प का होंगा कार्यक्रम
देहरादून. आज चखुवाला में कुटुंब परिवार संगठन की बैठक में प्रस्ताव पारित किया की दिनाँक 23/3/24को शहीद ऐ आजम भगत सिंह सुखदेव एवम राजगुरु जी की 93वे पुण्यतिथि के अवसर पर चखुवाला के श्री राम मंदिर निकट पी अन टी कालोनी के पास में दिन में 11:00बजे जिंदगी को हाँ नशे को ना करने के संकल्प को ईश्वर के समुख़ प्रतिज्ञा दिलाई जाएंगी इसके साथ ही अन्य समाजिक कुरीतियों जैसे कन्या भूर्ण हत्या दहेज़ बाल विवाह बाल मजदूरी आदि विषयों को लेकर जागरूक करने के साथ इनको खत्म करने का संकल्प भी किया जायेगा वहीँ आगामी लोक सभा चुनावों में वोट डालने हेतु मत दाता एवम वोटरों को जागरूक कर मत दान में भाग लेने की शपथ भी दिलाई जाएंगी वहीँ कुटुंब परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रूहेला ने कहाँ की इस कार्यक्रम में राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत एवम श्री राम मंदिर समिति चखुवाला व उत्तराखंड पंजाबी माह सभा व राष्ट्र वादी स्वभिमानी पंजाबी मोर्चा का भी सहयोग रहेंगा क्योकि समाजिक कुरीतियों का अंत तभी हो सकता है जब सभी आपने समाजिक कर्तव्यों का पालन करें इस अवसर पर अमित वर्मा कुलदीप सिंह ललकार वेद गुप्ता चन्दर मोहन अरोड़ा राकेश शर्मा राकेश कुमार भट्ट शिवम भट्ट संदीप गुप्ता सोनू चौहान सतीश कपूर दीपा शा ह हरीश नारंग सौरव डोभाल सतेंद्र भंडारी अरुण शा ह लक्ष्मी पाल जगदीश पोखरियाल अजय अनस बेग सचिन सोंधी मनोज धीमान आदि मौजूद थे