उत्तराखण्ड
नहीं रहे प्रेस क्लब फॉर पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार विजय तिवारी,,,
बुधवार की प्रातः पंचतत्वों में विलिन हुऐ पत्रकारिता के पुरोधा विजय
हल्द्वानी: शहर के वरिष्ठ पत्रकार रामपुर रोड गली नंबर 7 निवासी विजय तिवारी का निधन हो गया। उन्होने मंगलवार की दोपहर को अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार आज बुधवार की प्रातः रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में किया गया। उनके पुत्र ने श्री तिवारी की चिता को मुखाग्नि दी। स्व. तिवारी के निधन की सूचना से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। बता दें कि विजय तिवारी तत्कालीन उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे स्व. गोवर्धन तिवारी के सुपुत्र थे। वे लंबे समय तक पत्राकारिता जगत से जुड़े रहे। साथ ही उन्होंने वर्ष 1995 से 2000 तक हल्द्वानी प्रेस क्लब के अध्यक्ष का पदभार भी संभाला और पत्रकारों के हितों के लिए कई कार्य किये। इसके बाद वे प्रेस क्लब फॉर पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के संरक्षक बने, और लंबे समय तक उन्होंने क्लब का मार्ग दर्शन किया।
श्री तिवारी के निधन पर पंजाब केसरी (जालंधर ) के कुसुमखेड़ा स्थित कुमाऊ कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्री तिवारी की आत्मा की शांति के लिये परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान पत्रकारों ने स्व. तिवारी के पथचिन्ह पर चलने का संकल्प लेते हुये कहा कि उनकी कमी की भरपाई नहीं की जा सकती है, लेकिन उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलना ही उनकी पत्रकारिता को सही मायने में जिंदा रखना होगा। श्री तिवारी को श्रद्धांजलि देने वालों में प्रेस क्लब फॉर पब्लिक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजय रावत, उपाध्यक्ष राजेश सरकार, कार्यकारी अध्यक्ष भुवन जोशी, गुडडू रजवार, हर्ष रावत, गुरमित सिंह स्वीटी, अंकुर शर्मा, गोविंद बिष्ट, भुपेन्द्र रावत, हरीश रावत, पूजा नयाल, सुरेश पाठक, मनोज आर्या, बबलू सिंह सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे।