उत्तराखण्ड
मानसिक स्वास्थ्य व तंबाकू नियंत्रण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया
आज रामनगर डीग्री कॉलेज रामनगर मे मानसिक स्वास्थ्य व तंबाकू नियंत्रण को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का शुभारंभ डॉ एम0सी0 पांडे,प्रधानाचार्य द्वारा किया गया ।
वर्तमान समय में यंग जनरेशन में बढते तनाव एवं उसके विपरीत प्रभाव को उजागर करने तथा छात्रों की जीवन शैली सुधारने हेतु डिग्री कॉलेज रामनगर मैं
कार्यशाला के मुख्य वक्ता एम0सी0 पांडे प्रधनाचार्य ने छात्रों को तनाव रहित माध्य०म से तनाव को झेलने की क्षमता उत्पन्न करके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के टिप्स भी दिए।
उन्होंने आगे छात्रों को विस्तार से यह भी बताया कि स्ट्रेस और एंग्जाइटी की वजह से युवाओं में इस तरह की समस्याएं बहुत अधिक देखने को मिल रही है। कई वास्तविक जीवन स्थितियों के उदाहरणों के साथ, डॉ. पांडे ने छात्रों को यह भी समझाया कि तनाव कैसे किसी भी व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।
कार्यक्रम पर उपस्थित लोगों के ब्लेड प्रेशर, शुगर की जांच भी की गई साथ कि कोविड 19 टिकाकरण का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम मदन महेरा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का बारे मे जानकारी दी गई , डॉ मनीष पॉल गुप्ता द्वारा मानसिक स्वास्थ्य का बारे मे विस्तार पर्वक जानकारी दी गई, हरेन्द्र कठायत द्वारा तम्बाकू नियंत्रण की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम डॉ मनीष पॉल गुप्ता, डॉ डि0एन0 जोशी, डॉ भारती , मदन महेरा, सरयू जोशी, दीवान बिष्ट, हरेन्द्र कठायत, मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट उपस्थित रहे ।
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद नैनीताल