उत्तराखण्ड
तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2023 का दूसरा दिन।
ओपटिमम टेनिस एकेडेमी, रावत फार्म, चूनाखान बैलपड़ाव में तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2023 के दूसरे दिन विभिन्न आयुवर्ग में कुल 23 मैच खेले गये, मैंस ओपन के सिंगल्स में लोकेश चुग(देहरादून) ने सहर्ष पांडेय को 7-2 से, 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में डबल्स में सनतोष कुमार व जय सिंह ने चिनमय गैरोला को 7-3 से, 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सिंगल्स में विजेंद्र चौहान ने श्री अमित जोशी को 7-3 से, 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में श्री एस आर गुप्ता व एच एस बिष्ट ने एच के पांडेय व आर एस मेहता को 7-3 से हराया।, आज के मैच के निर्णायक डेविस कप में एम्पायर कर चुके श्री जान मैसी व श्री अंकुर किरोती रहे। संरक्षक श्री ललित बेलबाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विवेक अग्रवाल जी(जिला टेनिस एशोसियेशन नैनीताल), कोषाध्यक्ष श्री रजत कुमार सती, एसबीआई के शाखा प्रबंधक सेवानिवृत्त श्री बी एम एस बिष्ट, श्री राजेश ठाकुर,कमांडेंट रानीखेत, बटालियन, श्री सन्त राम,डीएफओ (सेवानिवृत्त)अतिरिक्त आयुक्त श्री डी0एस रावत,सेवानिवृत्त (आयकरविभाग),, चीफ इंजीनियर यूपीसीएल श्री मोहित डबराल, डाक्टर रितेश शर्मा(रूद्रपुर), श्री राघवेन्द्र साह इंडिया होटल नैनीताल व दर्शक उपस्थित थे। डीटीए नैनीताल के सचिव श्री हेम कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी आयुवर्ग के फाइनल रविवार को खेले जाएंगे।