उत्तराखण्ड
कबड्डी व खो खो में अव्वल सनातन संस्कृत महाविद्यालय,
हल्द्वानी। दो दिवसीय नैनीताल जनपद क्रीडा समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ संस्कृत छात्र क्रीडा प्रतियोगिता के समापन सत्र मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा सहायक निदेशक यशोदा प्रसाद सिमल्टी जी व सभी संयोजक समिति के सदस्यों द्वारा विजेता टीमों को परितोषिक प्रदान किये जिसमें श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी ने कबड्डी व खो- खो वरिष्ठ स्तर पर प्रथम, खो-खो में कनिष्ठ स्तर ने भी बाजी मारी साथ ही प्रियांशु तिवारी ने दौड मे द्वितीय स्थान, बालीबाल में तृतीय स्थान रहा। साथ ही निर्णायकों व संस्कृत विद्यालय के अध्यापकों के मध्य बालीबाल क्रीडा कार्यक्रम का स्मरणीय विषय रहा।