उत्तराखण्ड
मानव सेवा को समर्पित है सनातन ऐड इंडिया
हलद्वानी , आज ब्लू सप्यार होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए संस्था के संस्थापक सदस्य डॉ विकेक कॉल ने कहा कि सनातन ऐड इंडिया मानव सेवा को समर्पित संस्था है इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉ भारत भूषण ने संस्था के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि वसुदेव कुटकम की अवधारणा के आधार पर संस्था पांच सिद्धांतो को लेकर अपना कार्य करेगी,उन्होंने कहा कि संस्था सेवा शिक्षा स्वास्थ सुरक्षा और संस्कार इन पांच सिद्धांतो को लेकर समाज में अपना योगदान देगी ,,उन्होंने बताया कि संस्था ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों की शिक्षा के मार्ग में आने वाले आर्थिक संकट को दूर करने का प्रयास करेगी ,साथ ही युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होने लाइक बनाने का यथावत संभव प्रयास करेगी साथ ही युवाओं को संस्कारवान बना कर उन्हे सामाजिक सुरक्षा की भावना पेरित करेगी इस दौरान डॉ विवेक कॉल ने कहा कि मेरे आदर्श ,स्वामी विवेकानंद और गुरु गोविंद सिंह जी हैं क्युकी उन्होंने एक संदेश दिया था अपनी कमाई का दसवां हिस्सा नेक कार्य में लगाओ ,, मैने इंग्लैंड अपनी एम डी मेडिशन के पद में कार्यरत हु , बनभूलपुरा की घटना को लेकर हमने गूगल मीट पर सभी सदस्यों से वार्ता की और उसके बाद आज इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हमने निर्णय लिया है। नवंबर में इस विधिवत् शुरुवात करेगे। इस अवसर पर डॉ भारत भूषण,दीपक महेश्वरी राहुल वाष्णेय दीपक जोशी नीरज शारदा रमन कुमार आदि सदस्य उपस्थित थे,,