उत्तराखण्ड
समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड निकाय चुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं कर रही है,,मतीन सिद्दिकी
हल्द्वानी,,समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी से प्रेस वार्ता करते हुए।जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शुऐब अहमद ने कांग्रेस के समर्थन में अपना नाम वापस लिया था।इस सवाल पर सपा, प्रभारी अब्दुल मतीन ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि शुऐब अहमद के नाम वापसी प्रकरण से समाजवादी पार्टी के केंद्रीय एवं प्रान्तीय संगठन का कोई लेना देना नहीं है।श्री सिद्दीक़ी ने कहा इस प्रशन का जवाब तो शुऐब अहमद ही दे सकते हैं। हमारी और पार्टी की नज़र में तो शुऐब अहमद ने समाजवादी पार्टी और हल्द्वानी की जनता के साथ बहुत बड़ा धोका किया है। साथ ही सिद्दीक़ी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड निकाय चुनाव में किसी भी दल का समर्थन नहीं कर रही है।और जहाँ-जहाँ सपा. प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है।सपा.कार्यकर्ता उन्हें मज़बूती से चुनाव लड़ा रहे है।सपा.प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद अल्पसंख्यक मतदाताओं का रुझान किस ओर होगा के प्रशन पर सिद्दीक़ी ने जवाब देते हुए कहा कि आज का मतदाता बहुत समझदार है।उन्हें भली भाँति पता है।कि उनके सुख दुःख में कौन उनके साथ खड़ा होता है।और कौन वर्तमान में उनके क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ क्षेत्र का विकास करा सकता है।श्री सिद्दीक़ी ने कहा वर्तमान में हल्द्वानी में १० मेयर प्रत्याशी मेदान में है।मतदाता जिसे भी अपना हितेषी समझेंगे उसके समर्थन अपना मतदान करेंगे ।और यदि इन १० प्रत्याशियों में भी उन्हें अपने लिए कोई योग्य नहीं लगता है।तो चुनाव आयोग ने उनके लिए “नोटा” का ऑप्शन रखा है।वह लोग नोटा पर मोहर लगा सकते हैं।