उत्तराखण्ड
ऋचा सिंह ने विभिन्न स्थलों पर जल रहे अलाव एवं गौशाला का किया निरीक्षण,
हल्द्वानी। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में आज नगर आयुक्त द्वारा राजपुरा गौशाला का निरीक्षण किया गया उन्होंने गौशाला के बेहतर संचालन के लिए लोगों से सहयोग की अपील की जिससे उसका संचालन अच्छे से किया जा सके इसके अतिरिक्त शहर में विभिन्न स्थलों पर जल रहे अलाव वाले स्थान का भी निरीक्षण किया और लोगों से बात की इसके अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटों का भी निरीक्षण किया गया और इस संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए कि वह शहर की विभिन्न समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए तत्पर रहे इसके साथ ही शिकायती प्रकोष्ठ में दिव्यांग तथा सीनियर सिटीजन के लिए सेल की स्थापना भी की गई उसमें दर्ज शिकायतों का पृथक से निस्तारण किया जाएगा.