उत्तराखण्ड
परिवहन निगम की फिर से एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई, इसकी जवाबदेही का जिम्मेदार ????
परिवहन निगम की फिर से एक बहुत बड़ी लापरवाही
कल रात आगरा से नैनीताल को जाने वाली भवाली डिपो की बस सेवा शोरो के पास रात करीब 12:00 बजे ब्रेक डाउन हो गई
जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा परिचालक द्वारा बड़ी मुश्किल से किसी अन्य वाहन में यात्रियों को भेजा गया बार-बार चालक द्वारा गाड़ी में डिफेक्ट बताया जा रहा था पर कार्यशाला द्वारा उसको सही नहीं किया गया चालक परिचालक द्वारा ब्रेकडाउन गाड़ी के बारे में अवगत कराने पर भी 14 घंटे बीत जाने के बाद भी किसी उच्च अधिकारी द्वारा इसका संज्ञान नहीं लिया गया आखिर कब सुधरेंगे ये अधिकारी अगर इस तरह की लपवाई सामने आने पर अधिकारी सुध नहीं लेगे तो कोन जिम्मेदार होगा ,इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करें , आधे रास्ते में अगर वाहन खराब हो जाता है तो कार्यशाला में कार्यरत फोरमैन की क्या भूमिका रहती है,जो इस तरह वाहनों को लावारिस हालत में छोड़ दिया जाता हैं जिसका खामियाजा चालक परिचालक एवम यात्रियों को भुगतना पड़ता है,