उत्तराखण्ड
नैनीताल की मासिक लोक अदालत में कई मामलों का निस्तरण
नैनीताल
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा बताया गया है कि कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की मासिक लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अध्यक्ष जिला जज श्री राजेंद्र जोशी की अध्यक्षता मैं जिला मुख्यालय नैनीताल वाहय न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में 28 मई को आयोजित की गई। जिसमें मासिक लोक अदालत में कुल 534 मामले तय किए गये जिनमे कुल रू0 8,92,250,00 की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूल की गई। एवं इसी क्रम में विभिन्न न्यायालयों द्वारा राजेंद्र जोशी जिला एवं सत्र न्यायालय न्यायाधीश न्यायालय नैनीताल द्वारा 85 लघु अपराधिक वादो का निस्तारण कर मूब0 148100,00, श्रीमती ज्योत्सना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा 24 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण कर मुब0 26550,00, श्रीमती तनुजा कश्यप सिविल (जू0डि0) न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 23 लघु अपराधिक फौजदारी वादों का निस्तारण करें कुल मुब065000•00, श्रीमती ज्योति बाला सिविल जज सी0डी0 न्यायलय हल्द्वानी द्वारा 22 फौजदारी वादों का निस्तारण कर मुबा0 10900,00, अखिलेश पांडे अप्पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय हल्द्वानी द्वारा 120 लघु अपराधिक वाद, निस्तारण कर मुब0255800•00, श्रीमती सोनिया सिविल जज जु0डि0 न्यायालय हल्द्वानी 70 लघु आपराधिक वाद, का निस्तारण कर मुब0 79800•00, श्रीमती शर्मा परवीन प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी 105 लघु आपराधिक वादों का निस्तारण कर 126900•00, राजेश कुमार अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय रामनगर द्वारा 51 लघु अपराधियों वादों का निस्तारण कर मुब 122400•00, कुलदीप नारायण सिविल जज जोडी जुडि0 न्यायालय रामनगर द्वारा 07 लघु अपराधिक वादों का निस्तारण करें मुब0 19000•00 एवं विशाल गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायलय रामनगर द्वारा 16 लघु अपराधी वादों का निस्तारण कर मुब018900•00 का अर्थदंड वसूला गया