Connect with us

उत्तराखण्ड

पुस्तक ,एन इंट्रोडक्शन टू हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री “का विमोचन,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ . पी. एस.नेगी ने टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट विभाग के डॉ मनोज कुमार पांडे द्वारा लिखी पुस्तक “एन इंट्रोडक्शन टू हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री “का विमोचन किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार प्रोफेसर पी . डी. पंत , डायरेक्टर एकेडमिक व सीका के प्रोफेसर गिरिजा पांडे, वित्त नियंत्रक आभा गरखाल, पर्यटन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर एम.एम. जोशी, टूरिज्म विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अखिलेश सिंह और विश्वविद्यालय के अन्य विभागाध्यक्ष व प्राध्यापक उपस्थित रहे ।पुस्तक का विमोचन करते हुए माननीय कुलपति जी ने कहा कि यह पुस्तक टूरिज्म और होटल प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान है। यह पुस्तक टूरिज्म और होटल उद्योग के विभिन्न पहलुओं को विस्तृत रूप से कवर करती है ।टूरिज्म और होटल प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए एक उपयोगी मार्गदर्शन है । रजिस्ट्रार प्रोफेसर पी. डी .पंत जी ने कहा कि डॉक्टर मनोज पांडे एक प्रतिभाशाली शिक्षक और लेखक हैं। उनकी यह पुस्तक टूरिज्म और होटल प्रबंधन के क्षेत्र में छात्रों और शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होगी। तथा लिखने और पढ़ने की आदत हमेशा बनी रहनी चाहिए जिससे की नई साहित्य और लेखन में प्रतिभा बनी रहती है।पर्यटन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एमएम जोशी ने कहा कि यह पुस्तक होटल उद्योग के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान करती है ।यह पुस्तक होटल उद्योग में काम करने वाले लोगों के लिए भी उपयोगी होगी टूरिज्म विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अखिलेश सिंह जी ने कहा कि यह पुस्तक टूरिज्म इंडस्ट्री के बारे में लोगों की समझ को बढ़ाने में मददगार साबित होगी ।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page