उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में रेखा मेहता और निर्मला मेहता का तीलू रौतेली राज्य स्तरीय सम्मान,
हल्द्वानी। :उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने आज विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा रेखा मेहता को तीलू रौतेली राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया। रेखा मेहता, जो दिनेशपुर के तिलपुरी क्षेत्र की रहने वाली हैं, दिव्यांग होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट पैरा खिलाड़ी हैं। उन्होंने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कई राष्ट्रीय और पैरा ओलंपिक खेलों में किया है।साथ ही, विश्वविद्यालय की दिव्यांग कर्मचारी श्रीमती निर्मला मेहता को भी मलेशिया में हुई पैरा लॉन बॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुलपति जी द्वारा सम्मानित किया गया। कुलपति जी ने दोनों से पैरा खेलों के बारे में चर्चा करते हुए उनके उत्साह का वातावरण बनाया और भविष्य में विश्वविद्यालय की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।इस मौके पर विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक व पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. सिद्धार्थ पोखरियाल, शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा के निदेशक प्रोफेसर डिगर सिंह फर्स्वाण, प्रोफेसर मदन मोहन जोशी और सहायक प्राध्यापक सुश्री अंकिता सिंह भी उपस्थित रहे।यह आयोजन उत्तराखंड की दिव्यांग प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और विश्वविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।
















