उत्तराखण्ड
एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 360 लोगों का पंजीकरण
एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 360 लोगों का पंजीकरण
अजय उप्रेती लालकुआ
160 दिव्यांगों का तथा 200 वृद्धजनों का हुआ पंजीकरण
लालकुआं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय श्री योजना के तहत आज तिरुपति बैंकट हॉल गोरा पड़ाव में शिविर का आयोजन किया गया जिसके तहत 360 जरूरतमंद लोगों का पंजीकरण किया गया जिन्हें आवश्यक उपकरण वितरित किए जाएंगे शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि उक्त योजना दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए बेहद लाभदायक है जिन्हें बाद में एक विराट शिविर के तहत आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने कहा कि केंद्र तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा जरूरतमंदों के कल्याण के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उन्होंने स्थानीय जनता का आह्वान कर कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को मिले इसके लिए सभी को आगे आना होगा इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्य संजय बिष्ट डॉ बीएस सामंत डॉक्टर गिरीश पांडे डॉक्टर के जोशी के अलावा ग्राम प्रधान सीमा पाठक ग्राम प्रधान विपिन जोशी चारु लता अजय चुफाल राजेश कुमार कविता भट्ट मनोज कुमार दीपक मीनाक्षी हेम पलड़िया तथा एलिम्को के कर्मचारी भी मौजूद थे