Connect with us

उत्तराखण्ड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पुस्तैनी गांव टुण्डी नौनिहाल मे पहुंच कर किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का अधिकारियों के साथ किया औचक निरीक्षण ,,

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने रविवार को विकासखंड कनालीछीना के अंतर्गत ग्राम टुण्डी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के पुस्तैनी गांव टुण्डी नौनिहाल में पहुंच कर किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बारमो में निर्माणाधीन हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए अधिकारी को सोलिग के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए साथ ही हेलीपैड में सेफ हाउस के निर्माण हेतु संबंधित पटवारी को शीघ्र प्रस्ताव देने के निर्देश दिए इसके अलावा जिलाधिकारी ने बारमो में पौराणिक खडेनाथ मन्दिर के निर्माणाधीन एवं धर्मशाला के कार्यो की जानकरी लेते हुए कार्यो में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश कार्यदाई संस्था आर डब्लू डी को दिए।

जिलाधिकारी ने इस दौरान बारमो में ग्रामीणों की जन-समस्याएं सुनी साथ ही ग्रामीणों से सुझाव भी लिए ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में पानी की समस्या रखी जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही वीडियो को प्रस्ताव उपलब्ध कराने के हेतु निर्देशित किया गया। वही पीएमजीएसवाई के मुख्य सड़क मार्ग से टुण्डी गांव तक लगभग 3:30 किलोमीटर आर डब्लू डी द्वारा निर्माणाधीन सड़क मार्ग की जानकारी जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि कटिंग का कार्य गतिमान है जो महा अप्रैल तक पूर्ण हो जाएगा एवं टू-फेस स्टेज के कार्यों हेतु शासन को एस्टीमेट प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी टुण्डी गांव मैं पहुंच कर प्राथमिक विद्यालय टुण्डी के कार्यो को अवलोकन किया अवलोकन के दौरान दलीप धामी नी जिलाधिकारी को क्षेत्र की विषम परिस्थितियों एवं जन मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वही ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत करते हुए 80 वर्षीय महिला ने जिलाधिकारी को टीका एवं माला पहनाकर सम्मानित किया जिस पर डीएम ने ग्रामीणों का आभार जताया एवं आंगन में बने भीड़ पर में बैठकर ग्रामीणों का हाल-चाल , मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ग्रामीण से सुझाव एवं विचार लिये। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को बताया कि भैरीगाढ से टुण्डी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त की मरम्मत कार्य किए जाने है जिस हेतु डीएम ने रू•2 लाख की धनराशि देने की बात कही। वही गामीणो ने निकासी नालियो की मरम्मत, स्टीट सोलर की ओर अधिक व्यवस्था,
चनोली गांव को सड़क मार्ग से जोडने की बात रखी जिस पर डीएम ने सभी कार्यो को पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारिंयो को निर्देशित किया,साथ ही चनोली गांव को सड़क मार्ग से जोडने के लिए मौके पर ही लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता अस्कोट से फोन से वार्ता करते हुए चनोली से बाम्पू तक फिर से सवे करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि टुण्डी सडक मार्ग से चनोली गांव को जोडा जा सके।

डीएम ने कहा ग्रामीणों के उत्थान हेतु गांव में मत्स्य पालन, पशुपालन, बकरीपालन, सब्ज़ी उत्पादन, लोकल उत्पादो को मार्केट उपलब्ध के अलावा अन्य पर कार्य किया जायेगा।

इस दौरान उप जिलाधिकारी पिंकी आर्य डीडीहाट,तहसीलदार देवलथल राम प्रसाद आर्य के अलाव अन्य विभागो के अधिकारी एवं ग्रामीण मानसिंह,हरिश सिंह, मनमोहन सिंह,पुष्कर सिंह ,दिलीप सिंह ,बहादुर सिंह ,हार सिंह, कुमार सिंह ,गणेश सिंह, सुंदर सिंह, जगत सिंह ,गोपाल सिंह ,रमेश सिंह ,गाजी सिंह, शोबन सिंह धामी, गोविंद सिंह, किशन सिंह महेंद्र, राजेंद्र सिंह, कमान, पीहू,प्रिया इंदिरा देवी,कुसुमा देवी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़।

Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page