उत्तराखण्ड
रानीखेत ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2024 का आयोजन 6 अप्रेल से,,
रानीखेत ओपन टेनिस कुमाऊं कप 2024 का आयोजन पहली बार जनपद अल्मोड़ा के अत्यंत सुन्दर पर्वतीय पर्यटन स्थल रानीखेत शहर के रानीखेत क्लब में फल्डलाइट युक्त नवनिर्मित खूबसूरत सिंथेटिक टेनिस कोर्ट में किया जा रहा है टूर्नामेंट डायरेक्टर श्री सुमित गोयल वर्तमान में उपाध्यक्ष, उत्तराखंड टेनिस एशोसियेशन, देहरादून ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुमांऊ क्षेत्र की कुल 5 टीमें रानीखेत गुलदार, नैनीताल पीकस्, रामनगर किलर, हिमालयन स्पोर्टस विलेज,रूद्रपुर व द सेवन वअंडरस् हल्द्वानी भाग ले रही हैं,प्रत्येक टीम में अधिकतम 9(प्लेइंग व नान प्लेइंग) खिलाड़ी होंगे,यह डबल्स इवेंट प्रतियोगिता राऊंड राबिन आधार पर खेली जाएगी, इस प्रतियोगिता में स्थानीय क्षेत्र के कई आईटीएफ प्लेयर्स भी प्रतिभाग कर रहे है।
प्रतियोगिता का ऊद्घाटन 6 अप्रेल, प्रातः 10 बजे मुख्य अथिति श्री वरूना अग्रवाल एसडीएम (आईएएस) रानीखेत के द्वारा किया जाएगा, दो दिवसीय इस टीमचैम्पियनशिप के समस्त फाइनल मैच 7 अप्रेल को खेले जाएंगे, तदुपरांत पुरस्कार वितरण समारोह सायम् 5 बजे से प्रारंभ होगा, पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अथिति श्री अमित कुमार (आईपीएस) आईजी एसएसबी व कमांडेंट केआरसी(कार्यवाहक) श्री कर्नल विक्रम जीत सिंह होंगे। प्रतियोगिता के संयुक्त रूप से सचिव गौरव पांडेय व अरविंद साह ने बताया कि रहने व भोजन व्यस्थांए आदि पूर्ण कर ली गई हैं, प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक एसएसबी रानीखेत व सह प्रायोजक देव भूमि कंसल्टेंट, रानीखेत क्लब, सेवरन, होटल रिसोर्ट, रोज माउंट, संगरीला(रिसोर्ट एन्ड रेस्टोरेंट) हरतोला हैं।जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल के समस्त पदाधिकारियों ने टेनिस स्पोर्टस के विकास के क्रम में किए जा रहे इस बेहतर आयोजन हेतु अपनी शुभ कामनाए दी हैं।