Connect with us

उत्तराखण्ड

35 साल से कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे रामू भारती ने थामा भाजपा का दामन,,कमल खिलाने का लिया संकल्प,

हल्द्वानी – भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आज पॉलिशीट, रेलवे कॉलोनी , नवाबी रोड , शीश महल , आवास विकास क्षेत्र में जन संपर्क एवं नुक्कड़ सभा कर आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल पर मुहर लगाने की अपील की । इस दौरान भारी जन समर्थन उनको मिला , जन संपर्क के दौरान स्थानीय जनता ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया । बाल्मीकि समाज के प्रांतीय पदाधिकारी एवं कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री रामू भारती को भाजपा में शामिल कर गजराज बिष्ट ने आज अपना कुनबा बड़ा किया ।

आज 35 साल से कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता रहे रामू भारती को आज रेलवे कॉलोनी काठगोदाम क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट , मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई । रामू भारती ने काठगोदाम क्षेत्र से बाल्मीकि समाज का शत प्रतिशत मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करवा कर नगर निगम में कमल खिलाने का संकल्प लिया ।

आज भारतीय जनता पार्टी के खेमे में खुशी की लहर उस वक्त दौड़ गई जब रेलवे कॉलोनी काठगोदाम में बिगत 35 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में जिला संगठन मंत्री एवं बाल्मीकि समाज के प्रांतीय पदाधिकारी रामू भारती ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट , भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट , निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामा ।

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज बिष्ट ने कहा रामू भारती के रूप में उनको नगम निगम चुनाव जीतने के लिए भगवान बाल्मीकि का आशीर्वाद स्वरूप मिल गया । गजराज सिंह बिष्ट ने कहा अपने समाज के हितों की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहने वाले रामू भारती का भाजपा में आना आधी जंग जीत लेने जैसा है ।

निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला ने रामू भारती को बाल्मीकि समाज का बड़ा नेता बताते हुए कहा रामू भारती अपने समाज के हर परिवार की चिंता करते हैं ।जिससे उनका समाज में खासा प्रभाव है , रामू भारती चुनाव का रुख किसी भी दिशा में मोड़ने का मद्दा रखते हैं । उन्होंने कहा बाल्मीकि समाज की मदद से भाजपा का मेयर आगामी 26 जनवरी को नगर निगम परिसर में ध्वजारोहण करेगा ऐसा उनका विश्वास है ।

सांसद अजय भट्ट ने कहा रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकि ने हमें सत्य, धर्म और आदर्श जीवन का संदेश दिया। भगवान राम और सीता के जीवन को अपने ग्रंथ में अमर कर, उन्होंने मानवता को अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर दी है । बाल्मीकि समाज के प्रति हमारी भावनाओं को स्पष्ट समझा जा सकता है जब जब प्रभु श्री राम का स्मरण होता है तब तब भगवान बाल्मीकि का भी स्मरण होता है । रामू भारती ने अपने जीवन के लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा करने के बाद भी उनके समाज के लिए कांग्रेस पार्टी ने कभी कुछ नहीं किया , हल्द्वानी नगर निगम के निवर्तमान मेयर जोगेंद्र रौतेला के कार्यकाल में उन्होंने जानकारी कि प्रत्येक बाल्मीकि परिवार के एक सदस्य को उन्होंने रोजगार दिया , उनका वेतन हमेशा समय पर दिया , सेवानिवृत होने पर डेढ़ माह के भीतर उनके सभी फंड को रिलीज करने का काम किया अर्थात उनका विशेष ध्यान रखा । आज रामू भारती भाजपा में शामिल हुए हैं बाल्मीकि समाज को भी अपनी शक्ति दिखाने का मौका आगामी 23 जनवरी को मिल रहा है । इस दौरान आज प्रचार अभियान में जोगेंद्र रौतेला , रेनू अधिकारी , मोहन पाठक , हरीश पांडे , समीर आर्य , लाखन निगल्टिया , किशोर जोशी, सरदार प्रताप सिंह तापी , प्रतिभा जोशी ,विजय लक्ष्मी चौहान , हिमांशु मिश्रा , कमल पांडे , विपिन पांडे , त्रिवेणी गयाल , लाखन बिष्ट , नीरज बिष्ट , समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page