उत्तराखण्ड
देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ के राकेश जोशी बने अध्यक्ष एवं हरजीत सिंह चड्ढा प्रदेश प्रवक्ता बने,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ के चुनाव को लेकर एक बैठक आहूत की गई बैठक में देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ की कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक में सर्वसम्मति से राकेश जोशी को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा को प्रदेश प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई और आफताब हुसैन को संगठन का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया वहीं विमल कांडपाल और नवीन पंत जय उप्रेती कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई और हरपाल सिंह सेठी को विशेष आमंत्रित सदस्य व संगठन का सलाहकार नियुक्त किया गया इस दौरान पंडित दिया किशन शर्मा भास्कर मेहता ग्रीस मलकानी हरीश मेहता किशोर कोश्यारी ललित पाठक जसपाल सिंह मालदार जसमीत सिंह मुकेश रावत आदि लोग उपस्थित थे।
