उत्तराखण्ड
प्र० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पिथौरागढ़ अखिलेश चौहान को स्थानीय निकायों के दौरान यातायात व्यवस्था के सफल संपादनार्थ हेतु प्रभारी अधिकारी, यातायात एवम् सहायक प्रबन्धक उ०परिवहन निगम पिथौरागढ़ रवि शेखर कापडी को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया ,,
पिथौरागढ़।। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन।अधिकारी(स्था0नि0) पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल संचालन के लिए जनपद पिथौरागढ़ में स्थित समस्त निकायों यथा नगर निगम पिथौरागढ, नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग, गंगोलीहाट एवं नगर पंचायत मुनस्यारी के स्थानीय निकायों के निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन के सफल सम्पादन एवं विभिन्न निर्वाचन व्यवस्थाओं को यथा समय सुनिश्चित किये जाने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए मैं, विनोद गोस्वामी, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था०नि०) पिथौरागढ़, उल्लिखित व्यवस्था के लिए तत्काल प्रभाव से निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करता हूँ। जिनमें प्र० सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी पिथौरागढ़ अखिलेश चौहान को स्थानीय निकायों के दौरान यातायात व्यवस्था के सफल संपादनार्थ हेतु प्रभारी अधिकारी, यातायात एवम् सहायक प्रबन्धक उ०परिवहन निगम पिथौरागढ़ रवि शेखर कापडी को सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं, इनके द्वारा निर्वाचन हेतु योजित किये जाने वाले भारी/हल्के वाहनों का अधिग्रहण, रुटचार्ट के अनुसार वाहनों का तहसील/निकायवार आवंटन तथा निर्वाचन उपरान्त अधिग्रहित वाहनों की लाग बुक रिलीज आदेश, वाहन पंजिका के साथ ही ईधन आपूर्ति के बिल सत्यापित कर भुगतान हेतु समस्त अभिलेखों के साथ पंचास्थानि चुनावालय पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त किये गये अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण व समयबद्ध कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सौंपे गये दायित्व का निर्वहन स-समय सुनिश्चित किया जायेगा तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। नियुक्त अधिकारी अपने सहयोगार्थ अपने अधीनस्थ स्टाप का सहयोग लेगें।