Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमाऊं की 60 सड़कों पर लोनिवि ने किया चूना और नमक का छिड़काव,

कुमाऊं के पर्वतीय मार्गों पर पाले व बर्फबारी से सड़क हादसों की आशंका के मद्देनजर बचाव के लिए के लिए सड़कों पर नमक एवं चूने का छिड़काव किया जा रहा है।
मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने लोनिवि को पाले व बर्फबारी से प्रभावित कुमाऊं मंडल के सभी पर्वतीय मार्गों पर चूना व छिड़काव करने के निर्देश दिए थे ताकि सड़कों पर पाला व बर्फ के अंश नहीं जमे और अनचाहे हादसे नहीं हो। इसी के साथ उन्होंने सभी संबंधित विभागों व एजेंसियों को बर्फबारी से प्रभावित सड़कों पर यातायात सुचारू करने के लिए जेसीबी व गैंग की तैनाती और मार्ग अवरूद्ध होने पर तत्काल खोलने की कार्यवाही के निर्देश दिए।

आयुक्त के निर्देशानुसार, नैनीताल जिले में प्रान्तीय खंड डिवीजन ने खुटानी-भवाली-धानाचूली मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। साथ ही नैनीताल – कालाढूगी सडक मार्ग एवं खुटानी भवाली-धानाचुली मोटर मार्गों के जिन स्थानों पर बर्फ एवं पाला है उन मार्गों पर नमक एवं चूने का छिडकाव कर आवागमन सुचारू किया जा रहा है। इसी तरह चम्पावत जिले में राज्य मार्ग-64 भानी धूनाघाट भींगरड़ा-रीठा, सेट्यूडा दूधपोखरा मार्ग, रिंग रोड, चम्पावत-ढकना बढौला मार्ग, छतार श्रीखंड चौड़ मार्ग, कलेक्ट्रेट मार्ग, काण्डा सिलिगटाक मार्ग में पाला प्रभावित स्थानों पर चूना व नमक का छिड़काव हो रहा है।
इसके अलावा लोनिवि तृतीय वृत्त के अंतर्गत पिथौरागढ़ में प्रांतीय खंड डिवीजन के अंतर्गत स्टेट हाईवे 98 पिथौरागढ़-झूलाघाट मार्ग, स्टेट हाईवे 60 सातसिलिंग-थल, चण्डाक-बॉस ऑवलाघाट, स्टेट हाईवे 11 थल-मुनस्यारी एवं अल्मोड़ा-बेरीनाग-अस्कोट मार्ग पर छिड़काव रहा है। निर्माण खंड डिवीजन अस्कोट के अंतर्गत स्टेट हाईवे देवलथल-कनालीछीना से न्वाली पीपली द्वालीसेरा मार्ग, स्टेट हाईवे 100 ओगला-भागीचौरा-पस्मा-हंसेश्वर मार्ग एवं कन्च्योती नारायण आश्रम मार्ग पर नमक व चूने का छिड़काव हो रहा है। अस्थाई खंड लोनिवि बेरीनाग के अंतर्गत शहीद बहादुर सिंह बोरा गुप्तडी पाताल भुवनेश्वर मार्ग, अल्मोड़ा-बेरीनाग-अस्कोट, डंगोली-सैलानी-दाड़िमखेत-हडबाड-दोफाड-धरमघर-कोटमन्या-पांखू-थल-सातसिलिंग मार्ग में प्रभावित क्षेत्रों पर चूना एवं नमक का छिड़काव किया जा रहा है।

अल्मोड़ा जिले में प्रांतीय खंड डिवीजन के अंतर्गत मोरनौला जैंती, काठगोदाम-भीमताल-पदमपुरी-धानाचूली-पहाड़पानी-शहरफाटक-मोरनौला-देवीधुरा-लोहाघाट-पंचेश्वर, अल्मोड़ा-शहरफाटक, मेरधुरा-सत्यों मार्ग, कोसी-खूंट-शीतलाखेत-कठपुड़िया-दौलाघट, हरड़ा से शीतलाखेत, कोसी-खूंट-शीतलाखेत-कठपुड़िया-दौलाघट, शीतलाखेत-मटीला-काकड़ीघाट, खुट-महारुद्रेश्वर, मजखाली-सोमेश्वर, मजखाली-दिगोटी, कुरचौना, शीतलाखेत-कठपुड़िया, सुवाखान-दोड़म-चैलछीना मार्ग पर छिड़काव हो गया है। निर्माण खंड डिवीजन के अंतर्गत अल्मोड़ा बेरीनाग अस्कोट, सुवाखान-दोड़म-चलनीछीना-द्यूनाथल डुबरौली, आरतोला-जागेश्वर-नैनी, एनटीडी कफड़खान-धौलछीना, धौलादेवी-खेती-जटेश्वर, पनुवानौला-वृद्ध जागेश्वर, कफड़खान-बिनसर मार्ग पर छिड़काव किया है। प्रांतीय खंड डिवीजन के अंतर्गत खैरना रानीखेत रामनगर, चौबटिया कुनालखेत बमस्यूं, रींची बिल्लेख भुजान, चिमटाखाल भौनखाल भतरौज खान, मरचूला स्याल्दे देघाट, थलीसैंण बूंगीधार, देघाट जैनल मनिला डोटियाल मरचूला मार्ग, मरचूला भैरंगखल सौपखल, लखरकोट मटखानी कालिका मार्ग पर छिड़काव किया जा रहा है। निर्माण खंड रानीखेत डिवीजन के अंतर्गत द्वाराहाट-दूनागिरी एवं कुकुछीना गर्जिया पैली मार्ग पर छिड़काव हो रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page