उत्तराखण्ड
प्रो. रेनू को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान।
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 12 मार्च,2024 को देहरादून के सर्वेचौक में स्थित आईआरडीए के प्रेक्षागृह में एक महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र की प्रोफेसर व मानवीकी स्कूल की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश को सम्मानित किया गया। प्रो. रेनू को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के लिए दिया गया। सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को ऑनलाईन संबोधित किया। सम्मान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य के कबीना मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा सम्मान में प्रशस्ति पत्र दिया गया। राज्य की कुल 13 महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा यह सम्मान दिया गया। सम्मान पाते हुए प्रो. रेनू ने कहा कि यह उनके लिए गौरव के क्षण थे,उन्होंने इस सम्मान के लिए उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग का आभार व्यक्त किया तथा सभी का आभार किया।