उत्तराखण्ड
निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन एवं पुलिस की तैयारी तेज शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संंपन्न कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च,
पिथौरागढ,अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें- जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी। जनपद में नागर स्थानीय निकाय निर्वाचन-2024-25 के सफल सम्पादनार्थ हेतु 23 को मतदान एवं 25 को मतगणना के कार्यों को शांति पूर्ण सुचारू एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 विनोद गोस्वामी एवं एसपी रेखा यादव ने सुरक्षा बल के साथ बुधवार को कैमू बस स्टेशन से होते हुए, कुमोड, जाखनी,विण,दोला से होते हुए सिंमथाम बाजार, नगर पालिका पिथौरागढ़, पुराना बजार,सिनेमा लाईन होते डाट पुलिया फ्लैग मार्च किया एवं जिलाधिकारी एवं एसपी मोटर साइकिल में सवार होकर आमजन को मतदान एवं मतगणना के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने, अपने मत का प्रयोग करने, एवं इस दौरान अपना सहयोग देने को कहा। इस दौरान जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसपी रेखा यादव ने पंचायत दोला, प्राथमिक विद्यालय मण्डप मैं बने बुथो का भी जायजा लिया एवं कमियो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। एवं मतदान हेतु बुथ में नियुक्त कर्मचारियो से बुथ सेंटर में व्यवस्थाओं की जानकारी ली ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्था0नि0 योगेंद्र सिंह के अलावा अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।