उत्तराखण्ड
लग्न से ही सारे कार्य संभव हैं , डेविड
जब मन मे लग्न हो कुछ करने की तो कोई भी कार्य नामुमकिन नही होता ऐसे हम बात करते हैं वार्ड नम्बर 3 तीन के पार्षद डेविड की जो हमेशा कुछ अलग करने की सोच रखते है उनके ऊपर आरोप लागए जाते है कि पार्क मे कब्जा करने की नीयत से ये सब कुछ कर रहे है पर निरसावर्थ सेवा करना उनका कर्यत्व है उन्होंने बताया कि आज पार्को की जो हालात थे उसका जिक्र नहीं करूंगा पर मुझे पर्यावरण से लगाव है मुझे कुछ
करना है दुनिया कुछ भी कहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है पेड़ पौधों में जान होती हैं उनकी रक्षा करना मेरा धर्म है मटर गली स्थिति पंत पार्क जिसकी स्थिति बहुत ही खराब थी डेविड की लगन से पार्क की दशा और दिशा दोनो ही सुधर गए भले ही सरकारी खर्चे में पार्क के सुधारने का पैसा दिखाया जाता होगा पर डेविड ने इस पार्क में चार चांद लगा दिए ये पार्क जुवारिओ शराबियो तथा अराजकता का अड्डा हुआ करता था दिन दिहाड़े इस पार्क में जेबकतरों दुवारा जेब काट दी जाती थी डेविड की मेहनत से इस पार्क दशा और दिशा ही बदल गई बिना किसी लालच के वह पार्क में पेड़ पौधों की देख रेख करता है तथा साफ सफाई का जिमा भी खुद उठा रखा है ऐसे पर्यावरण संरक्षण प्रेमी को हम दिल से सैलूट करते हैं एक पार्षद होने के बादजूद भी कोई शान गुमान नही है अपने हाथो से झाड़ू उठा कर सफाई कर रहे है ये दिखावा नही है बल्कि आज राजनीतिक दल सिर्फ एक दिन झाड़ू उठाया और अखबारों में अपनी फोटो छपा ली कि हमने झाड़ू लगाया ,पर आज डेविड ने मिसाल कायम की है एक अपने वार्ड का जनप्रतिनिधि होने के बादजूद भी कोई शान गुमान नही है आजकल पार्षद तो अपने स्टेटस को कम नहीं होने देते है पर डेविड है ,एक बार फिर से सच्चे देश प्रेमी ,सच्चे देश भगत को दिल से सैलूट है ,आज सरकार पर्यावरण के नाम करोड़ो रूपये खर्च कर रही हैं पर हमारा पार्षद अपने पैसे से पर्यावरण संरक्षण की सेवा कर रहा है