उत्तराखण्ड
जनपद नैनीताल ,नशे की रोकथाम के लिए टॉस्क फोर्स गठित,
नशे के विरुद्ध आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रिदर्शिनी ने आज एन्टी टास्क फोर्स का गठन किया है तथा प्रभारियों के साथ ऑनलाइन बेबिनार के माध्यम से से गोष्ठी ली गई गोष्ठी में बताया गया कि वर्तमान में हर आयु वर्ग के युवा एवंम नाबालिग बच्चे लगातार नशे के गिरफ्त में आ रहे है अतः समाज को नशा मुक्त मुखता स्मेक ,अफीम चरस नशीली गोलियां इंजेक्शन समेत अनेक बुराइयों से बचाने हेतु और सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करने की आवश्यकता है आज इस संदर्भ में मातहतों को दिशा निर्देश दिए गए हैं जो व्यक्ति नशे स्मेक अफीम नशीली गोलियां इंजेक्शन इत्यादि तस्करी में संलिप्त पाए जाने वाले पर वैधानिक करवाई करने के साथ साथ मुख्य सौदागरों की तलाश करने की आवश्यकता है जिसकी जिससे तस्करी की चेन को तोड़ा जा सके यदि नाबालिग बच्चे नशे की तस्करी ,सेवन में संलिप्त पाए जाते है तो उनकी नियमानुसार कॉन्सिलिंग करते हुए उनके पारिवारिक सदस्यों को सूचित करें तथा सूचीबद्ध तरीके से ए डी डी एफ प्रभारी रजिस्टर का राखराव भी करे मादक पदार्थों की तस्करी ,सेवन के विरुद्ध जनपद नैनीताल स्तर पर जारी मोबाइल नंबर 7519051905, 9719291929 का वयापक प्रचार प्रसार के साथ इन नम्बरों पर सूचनाओ पर संबंधित थाना प्रभारी ,चौकी इंचार्ज तवरित कार्रवाई करे जिससे सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा स्कूल कॉलेज एवम एजुकेशनल के आस पास सादे वस्त्रो में ए डी टी एफ़ की टीम को नियुक्त कर स्कूली बच्चों को ड्रग सप्लाई करने वाले ड्रग पेड्रोलर की धड़पकड़ की जाए औचक मेडिकल स्टोर्स पर सयुक्त छापेमारी के दौरान नशीली गोलियों इंजेक्शन को जब्त कर संबंधित के विरुद्ध वैधानिक करवाई की जाए जनपद के थानों प्रभारी ,चौकी इंचार्ज भी अपने अपने थाना झेत्र अंर्तगत नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर स्कूलों कॉलेज संस्थाओं में जाकर बच्चो को नशे के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक करे ,ताकि इस नशे से हर कोई बच सके ,,