Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस आई0जी0 कुमायूँ डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा किया गया G-20 सम्मिट में डियूटी करने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित ।

 पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे द्वारा दिनांक 28-03-2023 से दिनांक 30-03-2023 तक  रानगर में चले G- 20 शिखर सम्मेलन में लगन और मेहनत के साथ डियूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी गणों को उत्साहवर्धन हेतु हल्द्वानी सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । आई0जी0 कुमायूँ द्वारा डियूटी पर लगे पुलिस बल की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को सकुशल समपन्न करने हेतु  पुलिस बल को प्रोत्साहित किया । उपरोक्त G-20 सम्मेलन में राज्य के विभिन्न जनपदों /वाहिनियो के  दवारा डियूटी की गयी अधि0/कर्म0 की संख्या ,जनपद ऊधमसिंहनगर -652,नैनीताल -476,अल्मोडा- 19,पिथौरागढ- 22,बागेश्वर- 43,चम्पावत-06,देहरादून – 187,हरिद्वार-95,,चमोली- 03,,टिहरी – 146,,रुद्रप्रयाग- 01,,31 वी वाहिनी पी0ए0सी0- 226,46 वी वाहिनी पी0ए0सी0 96,,40 वी वाहिनी पी0ए0सी0 108,,कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपद नैनीताल /ऊधमसिंह नगर के अधिकांश अधि0/कर्म0 गणों को मौके पर तथा अन्य जनपदों से उनके प्रतिनिधि बुलाकर प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
[masterslider id="1"]
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page