उत्तराखण्ड
ट्रक की टंकी तोड़कर डीजल चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
कोतवाली हल्द्वानी के मंडी क्षेत्र अंतर्गत वादी श्री मनोज तिवारी, पुत्र श्री हरीश तिवारी, निवासी हरिपुर पूर्णानंद तीनपानी हल्द्वानी जनपद नैनीताल के घर के बाहर खड़े ट्रक संख्या UK 04 CA 8890 का अज्ञात चोर द्वारा ट्रक की टंकी का ढक्कन तोड़कर उसमें से लगभग 72 लीटर तेल चोरी कर लिया गया। जिस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा f.i.r. संख्या 323/2023, धारा- 379 भा.द.वि. बनाम अज्ञात के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।।उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस अधिकारी गणों एसपी सिटी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को अपने निकट पर्यवेक्षण में मामले के खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानीके नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर विवेचना उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कंबोज कोतवाली हल्द्वानी के सुपुर्द की गई। विवेचक द्वारा मुकदमा उपरोक्त में तहकीकात के आधार पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 22 जून 2022 को वादी के ट्रक की टंकी तोड़कर डीजल निकालने वाले शातिर चोर पवन शर्मा, पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण निवासी जगतपुर पुराना शहर थाना बारादरी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 27 वर्ष ही है। जिसे आज चोरी किए गए डीजल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।