Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल नगर में पुलिस और प्रशासन ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान,

नैनीताल यातायात नियमों का उल्लंघन नो पार्किंग में 159 वाहनों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही, 06 वाहन सीज तथा 06 लावारिस वाहन थाने में किए दाखिल

मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखंड के दिशा निर्देशों के अनुपालन में श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल आईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल एवं श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में आज पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा नगर नैनीताल में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान श्रीमती वरुणा अग्रवाल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राईम/ट्रैफिक नैनीताल के पर्यवेक्षण में टीमों द्वारा रोडवेज तल्लीताल, डॉट, मॉल रोड, जू रोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड, मस्जिद तिराहा समेत अन्य स्थानों में वाहन चेकिंग अथवा सड़कों में अनावश्यक रुकावट करने वाले लोगों के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने, नो पार्किंग ज़ोन में वाहन खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध करने पर 159 वाहनों के चालान, 05 वाहन सीज तथा 06 लावारिस वाहनों को थाने में दाखिल किया गया। 01 वाहन चालक के विरुद्ध नशे में वाहन चलाने पर 185 MV एक्ट में कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया और DL निलंबन की कार्यवाही हेतु RTO कार्यालय रिपोर्ट भेजी गई।

चेकिंग के दौरान प्रमोद कुमार साह सीओ भवाली, गुरुदेव सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी, हेम चंद्र पंत प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, वेद प्रकाश भट्ट निरीक्षक यातायात नैनीताल, रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल समेत पुलिस, प्रशासन तथा परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

अभियान के माध्यम से जनता एवं सभी आगंतुकों से अपील है कि नगर नैनीताल के नो पार्किंग स्थलों में अनावश्यक पार्किंग कर मार्गों को अवरुद्ध न करें, निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही अपने वाहन खड़े करें। नैनीताल नगर के पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही के दृष्टिगत सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने में पुलिस, प्रशासन को अपना सहयोग दें और यातायात नियमों का पालन करें।

इसके अतिरिक्त आज श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में भीमताल पुलिस द्वारा भी थाना भीमताल क्षेत्र में जनता एवं आगंतुकों की सुगम एवं सुरक्षित यातायात हेतु नो पार्किंग, दुर्घटना संभावित क्षेत्र व एकल मार्ग संबंधित चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page