उत्तराखण्ड
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा किया गया दुर्घटना संभावित स्थलों का भौतिक निरक्षण
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा किया गया दुर्घटना संभावित स्थलों का भौतिक निरक्षण ,
आज दिनांक 22 सितंबर 2021 को डॉ हरीश वर्मा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल के नेतृत्व में जनपद नैनीताल के लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत 8 दुर्घटना संभावित स्थलों (मोती नगर तिराहा, गैस प्लांट मोटहल्दु, स्टोन क्रेशर से सोयाबीन फैक्ट्री तक, गुमटी से रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन के पास रोड से टीपीलाइन, वीआईपी गेट से श्मशान घाट तक, कार रोड सेंचरी गेट, श्मशान घाट से सुभाष नगर बैरियर तथा 04 ब्लैक स्पॉट (श्मशान घाट के पास, वीआईपी गेट, मोटाहल्दु, हल्दुचौड से गुमटी तिराहा) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने हेतु साइन बोर्ड कहां का लगाए जाने हैं, कहां पर रोड खराब है आदि का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
साथ ही संबंधित विभागों से सड़क सुरक्षा के संबंध में किन-किन बिंदुओं पर पत्रकार किया जाना है इस पर विचार विमर्श किया गया।
निरीक्षण टीम में डॉ0 हरीश वर्मा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात नैनीताल, श्री प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी नैनीताल, श्री राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक लालकुआं, श्री सुभाष जोशी उपनिरीक्षक सीपीयू हल्द्वानी सहित यातायात व्यवस्थाओं से जुड़े अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।