उत्तराखण्ड
उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी आज जनपद चम्पावत के दो दिवसीय भ्रमण में,,,
उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री पी सी गोरखा जी आज जनपद चम्पावत के दो दिवसीय भ्रमण में प्रथम दिन तहसील पाटी व लोहाघाट अंबेडकर छात्रावास भवन का निरीक्षण किया जिसमें तहसील पाटी के आयोग में लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली साथ ही अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की शिकायतो पर विशेष ध्यान देने और प्राथमिकता के साथ शिकायतो को तुरंत निस्तारण कर अनु जाति के व्यक्तियों को न्याय देने की बात कही। उपाध्यक्ष जी ने कहा अनु.जाति के व्यक्तियों को जिले स्तर पर न्याय नही मिलने पर आयोग में शिकायत दर्ज कराते है। आयोग की कारवाही से पहले ही समस्याओं को हल करने को कहा है ।वही अंबेडकर छात्रवास लोहाघाट में अंम्वेडकर छात्रवास में रह रहे बच्चो की विगत वर्ष खाने में कीड़े मिलने से आयोग में शिकायत की थी ।छात्रवास का निरीक्षण किया जिसमें बच्चों ने बताया की खाना तो सही मिल रहा है लेकीन भवनों को स्थिति ठीक नहीं है मरम्मत की जरुरत है वही एक फार्मासिस्ट व एक स्वच्छक की नियुक्ति की माँग की गयी है छात्रों ने कहा कि उन्हें खुद सफ़ाई करनी पड़ती है। बताया गया कि कंप्यूटर भी ठीक नही है लाइब्रेरी में पुस्तकों की मांग भी रखी। इस दौरान उप जिला अधिकारी पाटी अनिल चौनियाल जी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बी. के. सामंन्त जी,थानाध्यक्ष बी एस बिष्ट जी, एस एस आई नरेश कुमार जी,ado समाज कल्याण एम. डी. भट्ट जी, समस्त स्टाफ मौजूद थे। नरेश कुमार PRO मा. मा उपाध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग देहरादून। मो– 8477089811