उत्तराखण्ड
ओवर स्पीड वाहन पर स्पीड रडार गन कैमरे से होगा कैप्चर , आरटीओ, नंद किशोर,
हल्द्वानी स्पीड गन रडार।कैमरे से होगा चालान, आरटीओ (प्रर्वतन) नंदकिशोर ने बताया कि ओवर स्पीड वाहनों को अब स्पीड रडार iगन कैमरे से वाहनों का चालान किया जाएगा , पहले ये वाहन इंस्पेक्टर में लगे कमरे से चालान किया जाता था ,, अक्सर: वाहन स्वामी खाली रोड देख कर अपने वाहनों को ओवर स्पीड से चलाते हैं जिससे कई बार इस ओवर स्पीड से दुर्घटना की संभाना रहती हैं , स्पीड रडार गन। कैमरा जो 200 मीटर से वाहन की स्पीड को कैप्चर कर लेगा , आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने वाहन चालकों एवम वाहन स्वामियों से अपील की है ओवर स्पीड वाहन न चलाए,,अन्यथा चालान के माध्यम से भुगतना पड़ सकता है जुर्माना,